मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन श्री विनीत नायर ने भेंट की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में शिक्षा में सुधार के लिए 4,337 सरकारी स्कूलों में सम्पर्क टीवी स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम के विस्तार किया जायेगा। इससे प्रदेश के लगभग ढाई लाख बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन श्री विनीत नायर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। सरकार द्वारा शिक्षा में आधुनिक तकनीक के प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा सरकारी स्कूलों में बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित कोर्स पर शैक्षिक वीडियो के माध्यम से शानदार सामग्री तय की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सम्पर्क फाउंडेशन ...
Continue ReadingCategory: युवा जगत/ शिक्षा
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा उपलब्ध कराये जाने को महिला कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के साथ शिक्षिकाओं के व्यापक हित में बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षिकाओं की इससे संबंधित मांग पर कैबिनेट द्वारा निर्णय लेकर अब इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी इसे अतिथि शिक्षिकाओं के हित में लिया गया निर्णय बताया है। अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में सचिव शिक्षा श्री रविनाथ रमन द्वारा आदेश जारी किया गया है। महानिदेशक शिक्षा को संबोधित पत्र में सचिव शिक्षा द्वारा स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार के नियत्रणाधीन विभागों / सस्थानों में विभागीय / बाह्य स्रोत के माध्यम से संविदा/तदर्थ/नियत वेतन पर नियोजित महिला...
Continue Readingस्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से एनिमिया मुक्त भारत के तहत विकासखण्ड पौड़ी के राजकीय बालिका इन्टर कालेज, प्राथमिक एवं उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पैडूल में हीमोग्लोबीन की जांच हेतु टी-3 कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान बच्चों को एनिमिया के कारण व उससे बचाव को लेकर जागरुक किया गया। कार्यक्रम में डा0 पंकज जुयाल द्वारा छात्रों को बताया गया कि, एनीमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में पर्याप्त लाल रक्त कोशिकायें नही होती लाल रक्त कोशिकाओं में हीमोग्लोबीन होता है जो उन्हे आक्सीजन ले जाने शरीर के सभी भागों में पहुचानें का काम करता है एनीमिया में थकान,त्वचा का पीला पडना,सीने में दर्द, सांस फूलना, कमजोरी, चिडचिडापन, भूख कम लगना आदि लक्षण हो सकते हैं,एनीमिया से बचने के लिए विटामिन से भरपूर आहार, लेना चाहिए। शिविर में 56 छात्र छात्राओं के हीमोग्लोबीन की जांच की गयी जिसमें केवल 6 छात्राये एनीमिक पायी...
Continue Readingजल जीवन मिशन के दूसरे चरण में 96.70 प्रतिशत प्रगति एक लाख 10 हजार 721 पेयजल कनेक्शन दे चुके हैं विभाग सरकार की हर घर में नल का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के मकसद से चलाई जा रही जल जीवन मिशन में व्यक्तिगत पौड़ी जिला जल संयोजन पूरे प्रदेश में अव्वल चल रहा है। अभी तक जिले में 1,10,721 कनेक्शन दिए गए हैं। जो कि लक्ष्य का 99.99 प्रतिशत है। वहीं, योजना के दूसरे चरण का कार्य भी 96.70 प्रतिशत हो चुका है। हर ग्रामीण के घर में व्यक्तिगत कनेक्शन के जरिए साफ पानी पहुंचाने के मकसद से केंद्र सरकार ने वर्ष 2019-20 में जल जीवन मिशन शुरू किया। उत्तराखंड सरकार के प्रभावी क्रियान्वयन से मिशन अंतिम चरणों में है। योजना का संचालन दो चरणों में हुआ है। प्रथम चरण में प्रत्येक घर में पानी के कनेक्शन दिए गए। जबकि दूसरे चरण में पानी की आवश्यकता का आकलन करते हुए योजनाओं पर पानी की मात्रा बढ़ाने का काम किया जा ...
Continue Readingचिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी किया अभिलेख सत्यापन कलैण्डर आगामी 18 से 30 सितम्बर तक होंगे एएनएम के अभिलेखों का सत्यापन देहरादून, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को शीघ्र ही 391 एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) मिलेंगे। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु कैलेण्डर जारी कर दिया है। चयन बोर्ड आगामी 18 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक वर्षवार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अभिलेख सत्यापन करेगा। इसके उपरांत चयनित अभ्यर्थियों का वर्षवार मेरिट के आधार पर चयन परिणाम घोषित किया जायेगा। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग में लम्बे समय से विभिन्न संवर्गों में रिक्त पड़े पदों को तेजी से भरा जा र...
Continue Reading