मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में उच्च शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर 43 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मुख्यमंत्री ने चयनित 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। शेष सभी अभ्यर्थियों को भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र भेजे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने आप सभी को सेवा का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बेहतर कार्यशैली से सभी राज्य के विकास में योगदान देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर कार्य करने के लिए समय प्रबं...
Continue ReadingCategory: युवा जगत/ शिक्षा
भूतपूर्व सैनिक संगठनों के सहयोग को उपनल ने बढ़ाये हाथ मंत्री बोले, सैनिकों का सम्मान करना हर देशवासी का कर्तव्य। देहरादून, 19 अगस्त। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिक संगठनों के साथ बैठक कर उपनल के सीएसआर मद से प्रदेश के 10 भूतपूर्व सैनिक संगठनों को पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा हमारे विभिन्न पूर्व सैनिक संगठनो द्वारा अपने क्षेत्र में मेडिकल केम्प लगाकर जन सेवा की जाती है। सिविल प्रशासन से मिलाप कर सैनिको की समस्याओं का समाधान कराया जाता है। सैनिको के आश्रितों की पेंशन इत्यादि सस्याओं के लिये विभिन्न रिर्काड कार्यालयों से संपर्क स्थापित कर सुलझाया जाता है। मंत्री ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क...
Continue Readingपौड़ी: 18 जुलाई, 2023ः मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में जल संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में सभी विभागों द्वारा किये जाने वाले संयुक्त प्रयास से माह जुलाई सहित अगस्त और सितम्बर में प्रत्येक जनपद में मुख्यमंत्री जल संरक्षण एवं संवर्धन अभियान का प्रारंभ किया जा रहा है। अभियान के तहत समस्त संबंधित विभागों द्वारा समन्वित रूप से ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में जल संग्रहण संचनाओं (चाल-खाल/खंती/चैक डैम आदि) का निर्माण एवं वृक्षारोपण आदि कार्य किये जाने हैं। उक्त के संबंध में जनपद स्तर पर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा जनपद स्तर पर समिति का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है तथा एक सप्ताह के भीतर इसकी कार्ययोजना बनाने तथा समिति के सदस्यों के मध्य समन्वय एवं पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने अधिशा...
Continue Readingदेहरादून, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री जल संरक्षण एवं सवर्द्धन अभियान के अन्तर्गत सम्पादित कराये जाने वाले कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित किये जाने हेतु वन विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, ग्राम्य विकास, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड जल संस्थान, उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं शहरी विकास विभाग इत्यादि विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक के मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा० मुख्यमंत्री जल संरक्षण संवर्द्धन अभियान के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण, चाल -खाल निर्माण, खंती निर्माण, चेकडैम निर्माण, जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण इत्यादि कार्य प्राथमिकता के आधार सम्पादित करायें। इस कार्य की सफलता के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर सघन प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जनपद स्तर कार्य को ...
Continue Readingयूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम को डिजिटल बनाने की कवायद के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार पौड़ी में स्वास्थ्य कर्मियों को यू-विन पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया। आगामी अगस्त माह में शुरू होने जा रहे यू-विन प्लेटफार्म के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण पंजीकरण, टीके से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सकेगी साथ ही टीकाकरण की तारीख पास आने पर मोबाइल पर संदेश भी मिलेगा। जिला स्तरीय कार्यशाला में बतौर मास्टर ट्रेनर यूएनडीपी के प्रोजक्ट ऑफिसर गढ़वाल योगेश रावत ने बताया कि यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम को डिजिटल बनाने हेतु को-विन की तर्ज पर यू-विन प्लेटफार्म बनाया गया है। यू-विन पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, प्रसव को रिकार्ड करने, टीकाकरण, नवजात के पंजीकरण की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण सेवा, टीकाकरण की स्थिति, आरआर सत्र व टीका...
Continue Reading