जनपद स्तरीय युवा महोत्सव-2022 प्रेक्षागृह पौड़ी में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित हुआ। महोत्सव में जनपद के समस्त विकासखंड़ों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होना जरूरी है, जिससे उत्तराखंड की पहचान को अत्यधिक बढ़ावा मिल सकेगा। उन्होेंने कहा कि हमारी मातृ शक्ति हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहीं, जिससे अन्य लोगों को भी इस तरह के कार्यक्रमों मेें प्रतिभाग कर बढ़ावा देना चाहिए। वहीं युवा कल्याण अधिकारी कुशलानंद गैरोला ने कहा कि पूर्व में विकासखंड स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य तथा एंकाकी...
Continue ReadingCategory: युवा जगत/ शिक्षा
जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ देहरादून ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ देहरादून द्वारा गुरुवार को विकासनगर के वीर शहीद केसरीचंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को तंबाकू निषेध और युवाओं में तंबाकू के चलन को कम करने हेतु संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से साइकोलॉजिस्ट डॉ अनुराधा द्वारा युवाओं को तंबाकू के वर्तमान परिदृश्य, तंबाकू के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव, तंबाकू कंपनियों द्वारा विज्ञापन के माध्यम से युवाओं में आकर्षण पैदा करने की रणनीति और तंबाकू की आदत को छुड़ाने की जानकारी दी गई। कार्यशाला में छात्र छात्राओं हेतु तंबाकू निषेध विषय पर पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में ईशा कुमारी ने प्रथम, दिव्यांशी ने द्वितीय और पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ...
Continue Readingकोरोना से निपटने को पर्याप्त संसाधानः डॉ0 धन सिंह रावत मॉक ड्रिल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैंण में मौजूद रहे स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने को अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश देहरादून/पौड़ी, 27 दिसम्बर 2022 कोरोना महामारी की बढ़ती संभावना को देखते हुये केन्द्र सरकार के निर्देश पर पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। प्रदेशभर के अलग-अलग चिकित्सा इकाईयों में आयोजित मॉक ड्रिल में जहां विभागीय अधिकारी शामिल हुये वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैंण में कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों को परखा, साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाएं चौक-चौबंद बनाये रखने के दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना से के निपटने के लिये विभा...
Continue Readingश्रीनगर विस क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत क्षेत्र के विद्यालयों, महाविद्यालयों, अस्पतालों एवं वेलनेस सेंटरों का करेंगे निरीक्षण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास देहरादून, 26 दिसम्बर 2022 सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर हैं। डॉ0 रावत अपने भ्रमण के दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों, चिकित्सा इकाईयों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी परखेंगे। इसके अलावा डॉ0 रावत क्षेत्र में विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। अपने विधानभा क्षेत्र भ्रमण की शुरूआत उन्होंने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से की जहां उन्होंने विभिन्न चिकित्सा इकाईयों का नि...
Continue Readingमुख्यमंत्री ने 09 नगर निकायों को प्रदान किये अटल निर्मल पुरस्कार। देहरादून नगर निगम,नगर पालिका मुनिकीरेती एवं नन्दप्रयाग नगर पंचायत को मिला प्रथम पुरस्कार। राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत 05 निकायों को दिया गया स्वच्छता गौरव सम्मान। अटल निर्मल नगर पुरस्कार की धनराशि 02 करोड़ रूपये की जायेगी। पीएमएवाई शहरी के लाभार्थियों को दी जायेगी 05-05 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि। यात्रा काल के दौरान पर्यावरण मित्रों को भोजन एवं गरम वर्दी के लिए अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा। केन्द्रीयत सेवा के कर्मचारियों के पेंशन देयकों के भुगतान हेतु राज्य वित्त आयोग से 01 प्रतिशत की धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले निर्मल नगरों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2023 से सम्मानि...
Continue Reading