Sliderयुवा जगत/ शिक्षा

शिक्षक महासंघ को समस्याओं के निस्तारण का भरोसा

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को सायं मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड एन.आई.ओ.एस., डी.एल.एड., टी.ई.टी. शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। महासंघ के अध्यक्ष श्री नन्दन सिंह बोहरा के नेतृत्व में आये प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके प्रकरण में मा. उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय को लागू करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी समस्याएं सुनी था आश्वासन दिया कि उनकी मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिये प्रयास किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवाओं को परेशानी न हो इसके प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास समस्याओं का सरलीकरण के साथ उचित समाधान करने का है। युवा बेरोजगारों को अनावश्यक न्यायालयों की...

Continue Reading
Sliderयुवा जगत/ शिक्षा

टीकाकरण के लिए जरूरी सहयोग प्रदान करने के निर्देश

पौड़ी जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में दिनांक 12 दिसम्बर से 22 दिसम्बर, 2022 तक स्पेशल इम्यूनाइजेशन वीक(विशेष टीकाकरण सप्ताह) के अन्तर्गत यूनिर्वसल नियमित टीकाकरण किये जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को हाउस-टू-हाउस सर्वे और टीकाकरण पूर्ण करने के लिए माइक्रो प्लानिंग बनाते हुए उसका बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस अवधि में आशा, एन0एम0, एएनएम आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में रहकर टीकाकरण का कार्य संपादन के निर्देश दिये। उन्होंने सीमांत क्षेत्रों और पिछले टीकाकरण में जिन क्षेत्रों में कुछ बच्चे छूट गये हैं उन क्षेत्रों को कवर करने हेतु विशेष योजना बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने टीकाकरण के दौरान टीकों...

Continue Reading
Sliderयुवा जगत/ शिक्षा

उत्तराखंड सहकारिता परिवार के लिए भी गर्व का विषय

  बमुण्ड पट्टी के सौड़ (सनगांव) एवं वर्तमान में नई टिहरी निवासी श्री गौतम नेगी ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से संचालित प्रतिष्ठित सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) परीक्षा उत्तीर्ण कर टिहरी जिले का नाम रोशन किया है। गौतम को ऑल इंडिया में 51 वीं रैंक प्राप्त हुई हैं। उत्तराखंड के कोऑपरेटिव परिवार में भी खुशी है गौतम की मां कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत हैं। सीडीएस पास करने के बाद गौतम अब देहरादून स्थित आईएमए (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) में प्रशिक्षण लेने के बाद सेना में अफसर बनेंगे। इस साल अप्रैल माह में यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा कराई थी। 21 नवम्बर को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। गौतम के पिता श्री विनोद सिंह नेगी 11वीं गढ़वाल राइफल से सेवानिवृत्त हैं, साथ ही उनके दादाजी श्री धर्म सिंह नेगी भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। गौतम क माता श्रीमती कुंती नेगी जिला सहकारी बैंक में सेव...

Continue Reading
Sliderयुवा जगत/ शिक्षा

लम्हे-2022 इंटर-यूनिवर्सिटी टेक्नो-कल्चरल फेस्ट का शानदार आगाज

    देहरादून। तमाम रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ लम्हे- 2022 आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी (आईयूयू) का वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम में देश भर के 40 से अधिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के प्रतिभाग भाग ले रहे हैं। लम्हे- 2022 का उद्घाटन समारोह सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। डीन स्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू), डॉ विनय राणा ने कार्यक्रम की ब्रीफिंग की और सभी का स्वागत किया। माननीय कुलपति ब्रिगेडियर डॉ. एम. श्रीनिवासन ने बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की। साथ ही निरंतर अभ्यास व कड़ी मेहनत व लगन से प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। साथ ही दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक मंडल के सभी सदस्यों को बधाई दीं। समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री मनोज शर्मा थे। प्रो-वाइस चांसलर डॉ....

Continue Reading
Sliderयुवा जगत/ शिक्षा

आम जनमानस तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

देहरादून सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनमानस तक पंहुचाने तथा विभागों एवं बैंकों द्वारा इस हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा के लिये जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने विकास भवन सभागार में रेखीय विभागों के साथ ही बैंक के प्रबन्धकों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति बढाने तथा बैंक को विशेष अभियान चलाते हुए लाभार्थियों के बैंक खाते खुलवाने तथा बैंको को नवम्बर तक लंबित प्रकरण निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंको को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए जो बैंक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही कर रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाने की चेतावनी दी। साथ ही कतिपय बैंको द्वारा बै...

Continue Reading