इगास के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में जीवन्त हुई लोक संस्कृति। मुख्यमंत्री ने भेलो पूजन कर तथा भेलो खेलकर की कार्यक्रम की शुरूआत। लोकगीत व लोकनृत्य की लोक कलाकरो ने दी शानदार प्रस्तुति। लोक नृत्य में लोक कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री भी हुए शामिल। मुख्यमंत्री ने सभी को दी इगास की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान। इगास पर्व के आयोजन की मुख्यमंत्री की पहल को सराहा गया प्रदेश भर में। प्रदेश में सभी संगठनों संस्थाओं के साथ आम जनता ने इगास पर्व के आयोजन में निभानी भागीदारी। इगास पर्व पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेश भर में सभी संस्थाओं एवं संगठनों के साथ आम जनता द्वारा इस पर्व में अपनी भागीदारी निभायी। इस दौरान प्रदेश में लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा के इस पर्व पर उत्साह का माहौल दिखायी दिया। इगास के मौके पर मुख्यमंत्री आव...
Continue ReadingCategory: युवा जगत/ शिक्षा
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी के साथ इगास के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गौ-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की | मुख्यमंत्री ने देवउठनी एकादशी के इस पावन अवसर पर तुलसी पूजन भी किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गाय सनातन संस्कृति के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय है | भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय को सुख, सौभाग्य व समृद्धि प्रदान करने वाली तथा समस्त मनोकामनाएं को पूर्ण करने वाली माना गया है | मुख्यमंत्री श्री धामी ने इगास की बधाई देते हुए लोक पर्व इगास को उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया है। उन्होंने विशेषकर प्रदेश की युवा पीढ़ी का आह्वान किया है कि वे अपनी प्रकृति-प्रेमी एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आएं |
Continue Readingपौड़ी विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त विकासखंडों में कार्यरत मनरेगा कनिष्ट अभियंताओं(जेई) की मनरेगा की विभिन्न विकास कार्यो के संबंध में नई दरों तथा विकास कार्यो के बेहतर संपादन के संबंध में संक्षिप्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने प्रतिभाग करते हुए सभी कनिष्ट अभियंताओं को निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग की मनरेगा कार्यों के संबंध में जारी की गयी नई दरों और संबंधित सेक्योर सॉप्टवेयर में अपडेट करने की प्रक्रिया के अनुरूप कार्यो का संपादन करेंगे। उन्होंने कहा कि एस्टिमेट, एम0बी0 इत्यादि बनाते समय मास्टर सर्कुलर 2022 के प्रावधानों का अनिवार्य रूप से पालन करें। इस दौरान जिला अभियंता भगवती प्रसाद मैठाणी सहित मनरेगा कनिष्ट अभियंता उपस्थित रहे।
Continue Readingदेहरादून राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एवं जनपद स्तरीय कार्यक्रम हेतु की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों को प्रकाशमान करने, शिक्षा विभाग को निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करने, सभी कार्यालय परिसरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को आपसी समन्वय करते हुए बहुउद्द्देशीय शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिला खेल अधिकारी को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बूस्टर डोज टीकाकरण हेत...
Continue Readingपौड़ी उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा आगामी 12 नवम्बर, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन मुख्यालय पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर, लैन्सडाउन तथा धुमाकोट में किया जाएगा। सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित फौजदारी शमनीय, 138 एनआई एक्ट के वाद, वैवाहिक वाद, श्रम विवादों से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धन वसूली वाद, अन्य दिवानी वाद, सेवा संबंधित मामले, राजस्व वाद जो न्यायालयों में लंबित हो, भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलें, बिजली-पानी बिल संबंधित विवाद सुलह-समझौते के आधार पर निस्ताररित कराये जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायालयों में अब तक न पहुंचे चैक बाउंस के प्रकरण, बैंक ...
Continue Reading