मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार टिहरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टिहरी झील का निरीक्षण किया आसपास हो रहे भूस्खलन का जायजा लिया। साथ ही टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि टिहरी झील से प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही टिहरी झील में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देकर राज्य सरकार स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने का काम भी करेगी।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, अपर निदेशक पर्यटन पूनमचंद आदि उपस्थित थे।