सीएमओ ने किया चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण
पौड़ी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा कोविड-19 संक्रमण बचाव के दृष्टिगत जनपद के विकासखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर डांडामंडी दुगड्डा तथा लक्ष्मणझूला पोखल चिकित्सालय मैं औचक निरीक्षण किया गया चिकित्सालय में कई चिकित्सक एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनके खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कठोर कार्यवाही तथा अनुपस्थित रहने का कारण औचित्य पूर्ण नपाए जाने पर उनका माह जनवरी का वेतन रोकने हेतु संबंधित चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए साथ में ही चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन को शत प्रतिशत पूर्ण किए जाने हेतु निर्देश दिए जाने के साथ-साथ आवश्यक जानकारी दिन के साथ-साथ औषधि स्टॉक पंजिका भ्रमण पंजिका अन्य अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया स मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी तैनाती स्थान पर नियमित रूप से उपस्थित रहे विषम परिस्थिति में आकस्मिक अवकाश पर जाने हेतु वह उच्चाधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरांत ही अवकाश पर जाएं भविष्य में भी यदि कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यों से अनुपस्थित पाया जाता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी डॉ प्रवीण कुमार द्वारा अवगत कराया गया कई चिकित्सालय में उचित सफाई व्यवस्था मरीज वार्ड व्यवस्थित न होने उपकरणों का रखरखाव सही प्रकार से न होने की दशा एवं चिकित्सालय में आवश्यक औषधि उपलब्ध ना होने पर भी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फटकार लगाई गई तथा निर्देश दिए गए कि वह मुख्यालय से शीघ्र ही आवश्यक औषधि सामग्री प्राप्त कर चिकित्सालय में दवाइयों को उपलब्ध बनाए रखें स भ्रमण के दौरान उनके साथ कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री संजय नेगी मौजूद रहे तथा उनके द्वारा अवगत कराया गया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी द्वारा जनपद में आगे भी इसी तरह से औचक निरीक्षण किए जाते रहेंगे स ताकि जनपद के चिकित्सालय में पाई जाने वाली हर कमी को पूर्ण करते हुए चिकित्सालय को व्यवस्थित किया जा सके।