सिमड़ी बस हादसे में मृतकों के वारिसान को कुल दो-दो लाख रुपये जबकि घायलों को कुल 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की गई वितरित‘‘
विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत सिमडी में बीते 04 अक्टूबर हुए बस हादसे में घायलों व मृतकों के परिजनों को प्रशासन की तरफ से पूरी मदद दी जा रही है। इसी क्रम में मृतकों के परिजनों व घायलों को आर्थिक सहायता वितरित की गयी है। जिसके तहत मृतकों के वारिसान को (आज और कल मिलाकर) कुल दो-दो लाख रुपए की धनराशि जबकि घायलों को कुल 50-50 हजार रूपए की धनराशि के चेक वितरित किए गए हैं।
दुर्घटना में घायलों तथा मृतकों के वारिसान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता वितरण कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्धारा हादसे में घायलों व मृतकों के परिजनों से लगातार संपर्क स्थापित कर आर्थिक सहायता वितरित की जा रही है। जिस सम्बंध में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है जिससे बस हादसे में घायलों व मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के आंवटन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
आज कोटद्वार तहसील के अंतर्गत तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि हादसे में घायल मथुरा प्रसाद पुत्र चंडी प्रसाद, आशा देवी पत्नी अशोक तथा धीरेंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह को कुल (आज और कल मिलाकर) 50-50 हजार धनराशि की आर्थिक सहायता का वितरण जबकि 06 मृतकों के वारिसान को कुल दो-दो लाख रुपए की धनराशि चेक प्रदान किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन परिजनों की विधिक वारिसान से संबंधित कुछ कार्यवाही पूर्ण की जानी है, उसका निस्तारण कर धनराशि का आवंटन किया जाएगा। यमकेश्वर तहसील के अन्तर्गत तहसीलदार मंजीत सिंह व राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा हादसे में घायल गौरव सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवासी अमोला, धनवीर सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी लक्ष्मण झूला तथा अनूप पुत्र जगदीश निवासी पहलढागी तहसील यमकेश्वर को (आज और कल मिलाकर) 50-50 हजार धनराशि तथा पांच मृतक वारिसान को कुल दो-दो लाख धनराशि का चेक वितरित किए गए। इसी क्रम में तहसील जाखणीखाल/लेंसडोन में दो मृतक वारिसान तथा तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत एक मृतक वारिसान को (आज और कल मिलाकर) दो-दो लाख रुपए धनराशि के चेक प्रदान कर आर्थिक सहायता दी गई।