Slider

23 अगस्त यानी कल सोमवार को दून में एक लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन

देहरादूनः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने बताया कि 23 अगस्त को देहरादून में एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। निर्धारित अवधि तक हम वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को समय पर मिल सकें इसके लिए हॉलीकाप्टर सेवा भी शुरू की जा रही है। गर्भवती महिलाओं और डायलिसिस वाले मरीजों को अस्पताल आने जाने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त मरीजों ने 3.11 लाख से अधिक बार मुफ्त उपचार लिया। योजना का लाभ लेकर लोग फिर से स्वस्थ्य और सामान्य जीवन जी रहे हैं। इस उपचार पर हमारी सरकार ने अभी तक करीब चार अरब रूपए खर्च किए हैं।

उधर आज सेलाकुई रोड स्थित ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस धूलकोट माफी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने स्पूतनिक-वी वैक्सीन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही स्पूतनिक वैक्सीन का शुभारंभ पूरे प्रदेश में शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। इस वर्ष दिसंबर माह तक राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है। इस माह अभी तक केंद्रीय सरकार से राज्य को 17 लाख वैक्सीन मिल चुकी हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में व्यापक स्तर पर टीकाकरण के लिए दूरस्थ क्षेत्रों तक टीकाकरण कैम्प लगाए गए हैं। कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए भी राज्य सरकार की पूरी तैयारी है। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में लगातार तेजी लाई जा रही है। बागेश्वर जनपद कोविड वैक्सीन की शत प्रतिशत डोज लगाने वाला पहला जनपद एवं शत प्रतिशत कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाला पहला विकासखंड खिर्सू है। आज स्पूतनिक वैक्सीन के शुभारम्भ पर टीकाकरण स्थल पर 100 लोगों का टीकाकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *