Slider

पौड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का शिविर 18 को

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा दिनांक 18 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से स्थान मॉर्डन प्राइमरी स्कूल मोटाढांग कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में जनजातीय क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविर आयोजित किया जायेगा।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद के संबंधित अधिकारियों को बताया कि मा. उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माह सितम्बर, 2021 के प्लान ऑफ एक्शन के अनुपालन में श्रीमान जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा दिनांक 18 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से स्थान मॉर्डन प्राइमरी स्कूल मोटाढांग कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में जनजातीय क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं आदि बावत् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर/टीकाकरण शिविर लगाया जाना एवं जनजातीय लोगों की वास्तविक समस्याओं को उनके मध्य जाकर उसकी जानकारी एकत्र कर उसका निस्तारण करवाया जाना है।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में कोविड-19 टीकाकरण/चिकित्सा कैम्प का स्टॉल लगाने तथा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल टीम की व्यस्था करेंगे। कहा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी विभिन्न प्रमाण-पत्रों बनवाने एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं हेतु कैम्प लगायेंगे। उपजिलाधिकारी कोटद्वार एवं खण्ड विकास अधिकारी दुगड्डा सरकार द्वारा जारी एवं तहसील स्तर पर विभिन्न प्रमाण-पत्र एवं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के संबंध में अपना स्टॉल लगायेंगे। सहायक श्रम आयुक्त पौड़ी (कोटद्वार) श्रमिकों के पंजीकरण विभागीय योजनाओं इत्यादि हेतु अपना स्टॉल लगायेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में संबंधित विभागों के फार्म भरवाने तथा आम जनमानस को विभाग से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिये शिविर में प्रतिभाग करने हेतु आवश्यक सुविधाओं सहित विभाग का स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *