स्वरोजगार योजनाओं के जरिए ग्रामीणों को मिल रहे हैं नए अवसर
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत व भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने धारी देवी के दर्शन तथा श्रीनगर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में प्रतिभाग किया। मा. मंत्री डॉ. रावत ने कहा श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में चटाई मुक्त किया गया है। कहा कि हर ग्राम पंचायतों में 01-01 पुस्तकालय खोला जाएगा, जिससे वहां लोग देश विदेशों की विभिन्न जानकारियां जुटा सकेंगे। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करें तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार जनता के हितों में कार्य कर रही है।
डॉ. धन सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। जिससे वह अपने घर में रहकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को शुद्ध पेयजल दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि श्रीनगर एनआईटी का कार्य भी जल्द प्रारंभ किया जाएगा। जिससे छात्र- छात्राओं को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। उन्होनें कहा कि कोविड-19 के दौरान सरकार ने हर तरह का लाभ जनता को पहुंचाया है, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ने का कार्य भी सरकार द्वारा किया गया है, जिससे स्थानीय लोग अपने व्यवसाय को बड़ा सकेंगे।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने अपने संबोधन में घस्यारी कल्याण किट योजना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि महिलाओं को सरकार द्वारा हर तरह की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून बिल वापस लेने पर सराहना की। कहा कि उत्तराखंड को चार धाम के रूप में जाना जाता है लेकिन अब पांचवां धाम सैनिक धाम भी बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 हजार लोगों को रोजगार के अवसर देने का फैसला किया है। कहा कि सरकार द्वारा आम जनता की हर समस्या को निराकरण किया जा रहा है। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को धनराशि दी जा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अनिल गोयल, जिला अध्यक्ष संपत रावत, पूर्व दायित्वधारी राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल,मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली सहित रमेश मंद्रवाल, जितेंद्र रावत, गणेश भट्ट अन्य उपस्थित थे।