जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को कहा कि जनपद के अंतर्गत सात मतदेय स्थलों का परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा की विधानसभावार इवीएम व वीवीपैट मशीन स्ट्रांग रूम में सुरक्षा बलों व सीसीटीवी की निगरानी में रखे जायेंगे। उन्होंने कहा कि 2 किमी से अधिक पैदल दूरी वाले मतदेय स्थलों पर एक रिजर्व मशीन दी जाएगी।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद पौड़ी गढ़वाल के 6 विधानसभाओं की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। इसके बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में ईवीएम का भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। साथ ही मशीनों को विधानसभावार आवंटित किया गया। सॉफ्टवेयर से प्राप्त बीयू, सीयू, वीवीपैट मशीनों की सूची मौके पर मौजूद सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। इस दौरान सॉफ्टवेयर के माध्यम से बेलेट यूनिट 1604, कंट्रोल यूनिट 1604 तथा वीवीपैट 1627 का रेंडमाइजेशन किया गया।
इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी ईला गिरी, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, ईवीएम नोडल अधिकारी शिवा, एनआईसी अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव तथा बीजेपी से राजेंद्र सिंह राणा व संजय बलूनी , कांग्रेस से वीरेंद्र सिंह रावत व भरत रावत, आम आदमी पार्टी से त्रिलोक सिंह रावत सहित अन्य उपस्थित थे।