पौड़ी कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में अटल टिंकरिक लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर 77.96 लाख रूपये की धनराशि से राजकीय इंटर कॉलेज विकासखंड कोट में कम्प्यूटर कक्ष, आर्ट/क्राफ्ट कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय कक्षा तथा राजकीय इंटर कॉलेज कालेश्वर विकासखंड पौड़ी में 36.52 लाख रूपये धनराशि से आर्ट/क्राफ्ट कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष के निर्माण कार्यो का भी लोकार्पण किया।
जी0आई0सी0 पौड़ी में टिंकरिक लैब के उद्घाटन के अवसर पर मा0 मंत्री ने कहा कि इस तरह की लैब स्कूली बच्चों को चिप्पों को व्यावहारिक और प्रयोगत्मक तरिके से समझने में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लैक्चरों की कमी को दूर करने के लिए शीघ्रता से विज्ञप्ति निकाली जायेगी तब तक गेस्ट फैकल्टी से कमी की पूर्ति की जायेगी। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का 15 दिवस की अवधि में टेस्ट लिया जाय तथा जो विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर हैं उसको अतिरिक्त कक्षा लगाकर उसमें सुधार लाया जाय ताकि परिक्षा परिणाम को और बेहतर किया जा सके। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक से कम-से-कम एक-एक मेधावी बच्चों को परीक्षा की टॉप मेरिट में स्थाने पाने के लिए भी विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने हर स्कूूल में नशा उन्मूलन का व्यापक अभियान चलाने, प्रत्येक स्कूली बच्चों की निःशुल्क हैल्थ आईडी बनवाने के निर्देश दिये।
इस दोरान स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्षा शांति देवी, जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान, अपर निदेशक माध्यमिक महाबीर बिष्ट, अपर निदेश प्रारम्भिक बीरेंद्र सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।
Slider