Slider

लोकतंत्र के आगे अहंकार हुआ पराजितः राजपाल

लोकतंत्र के आगे अहंकार हुआ पराजितः राजपाल

अखिल भारतीय कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की एक साल से काले कृषि कानूनो को वापसी को लेकर किसान संघर्ष कर रहे थे ये आज उनको सफलता मिली है ये किसानों के साथ साथ लोकतंत्र की जीत है आम आदमी की जीत है और आखि़रकार सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा और तीनों काले कानूनों को वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन हम उन शहादतो को नही भूल सकते जिसमे लगभग एक हज़ार किसान आंदोलन करते हुए जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया उनको भी कांग्रेस सत सत नमन करती है और कांग्रेस मांग करती है कि इनके मौत के जिम्मेदार लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर उन पर कार्यवाही की जाए जिससे उनको इंसाफ मिल सके ख़ुशी जाहिर करने में प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह,जिम्प सदस्य मुकेश बिष्ट,जिम्प सदस्य कुलदीप रॉवत,अंकित सुंदरियाल

राजपाल बिष्ट जी ने कहा कि अहंकार से चूर सत्ता द्वारा 3 काले कानून जो किसानों का गला घोंट रहे थे उनको वापस लिया गया है। ये किसानों की संघर्ष की जीत है, उन एक हजार के करीब शहीदों की जीत है जिन्होंने अपने प्राण उत्सर्ग कर दिए ताकि उनको विजय हासिल हो सके।
इस अभूतपूर्व विजय के लिए मैं किसानों को बधाई देता हूंँ और यह लोकतंत्र की भी विजय हैं। क्योंकि सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका है।
कुछ लोग किसानों को देश विरोधी बताते थे आज वह लोग अपनी आत्मा को कैसे जवाब देंगे क्योंकि अब तो देश के प्रधानमंत्री ने ही स्वीकार कर लिया है कि उनसे गलती हुई और वह तीनों किसान क़ानूनों को वापिस लेते है। ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगनी चाहिए। साथ ही इन काले कृषि कानूनों के खिलाफ जिन 1000 से ज्यादा किसानों की जानें गयी हैं, उन हत्यों के लिए जबाबदेही तय होनी चाहिए और दोषी पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। खुशी जाहिर करने मेंप्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, आशीष नेगी, अंकित सुंदरियाल ,गोपाल नेगी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *