लोकतंत्र के आगे अहंकार हुआ पराजितः राजपाल
अखिल भारतीय कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की एक साल से काले कृषि कानूनो को वापसी को लेकर किसान संघर्ष कर रहे थे ये आज उनको सफलता मिली है ये किसानों के साथ साथ लोकतंत्र की जीत है आम आदमी की जीत है और आखि़रकार सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा और तीनों काले कानूनों को वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन हम उन शहादतो को नही भूल सकते जिसमे लगभग एक हज़ार किसान आंदोलन करते हुए जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया उनको भी कांग्रेस सत सत नमन करती है और कांग्रेस मांग करती है कि इनके मौत के जिम्मेदार लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर उन पर कार्यवाही की जाए जिससे उनको इंसाफ मिल सके ख़ुशी जाहिर करने में प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह,जिम्प सदस्य मुकेश बिष्ट,जिम्प सदस्य कुलदीप रॉवत,अंकित सुंदरियाल
राजपाल बिष्ट जी ने कहा कि अहंकार से चूर सत्ता द्वारा 3 काले कानून जो किसानों का गला घोंट रहे थे उनको वापस लिया गया है। ये किसानों की संघर्ष की जीत है, उन एक हजार के करीब शहीदों की जीत है जिन्होंने अपने प्राण उत्सर्ग कर दिए ताकि उनको विजय हासिल हो सके।
इस अभूतपूर्व विजय के लिए मैं किसानों को बधाई देता हूंँ और यह लोकतंत्र की भी विजय हैं। क्योंकि सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका है।
कुछ लोग किसानों को देश विरोधी बताते थे आज वह लोग अपनी आत्मा को कैसे जवाब देंगे क्योंकि अब तो देश के प्रधानमंत्री ने ही स्वीकार कर लिया है कि उनसे गलती हुई और वह तीनों किसान क़ानूनों को वापिस लेते है। ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगनी चाहिए। साथ ही इन काले कृषि कानूनों के खिलाफ जिन 1000 से ज्यादा किसानों की जानें गयी हैं, उन हत्यों के लिए जबाबदेही तय होनी चाहिए और दोषी पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। खुशी जाहिर करने मेंप्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, आशीष नेगी, अंकित सुंदरियाल ,गोपाल नेगी आदि मौजूद रहे