उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर आई है यहां एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
हादसा उस समय हुआ, जब यात्रियों से भरी मैक्स जीप मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी। जीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी नदी में जा गिरी।