अवैध खनन पर तीन वाहन सीज
देहरादून जनपद में अवैद्य खनन का भण्डारण एवं अवैद्य परिवहन पर जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने सख्ति दिखाते हुए उपजिलाधिकारियों को छापेमारी अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए। जिसके तहत 10 वाहनों का अवैद्य खनन पर चालान तथा 3 वाहन को सीज किया गया। उपजिलाधिकारी/सयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून मनीष कुमार ने 2 ट्रकों एवं उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने 8 वाहनों का चालान कर 2 लाख से अधिक धनराशि का जुर्माना वसुला गया। जबकि 3 वाहनों के कागजात न होने तथा खनन सामाग्री ले जाने पर सीज किया गया।
जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने संबंधित उपजिलाधिकारियों को कड़ी निर्देश दिए कि जनपद में अवैद्य खनन के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया जाए। कहा कि किसी भी प्रकार के अवैद्य खनन न हो इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेेंगे। यमुना नदी के अवैद्य खनन ले जाते हुए तीन वाहनों को सीज किया गया। जबकि 8 वाहनों का चालान कर 2 लाख से अधिक धनराशि वसूली की। वहीं उपजिलाधिकारी /संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून ने खैरा मानसिंह माल देवता के पास 2 ट्रकों करे अधिक मात्रा में खनन ले जाते हुए चालान कर संबंधित को कारण बताओ नोटिस तक किया। छापेमारी अभियान में उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, सहायक परिवहन अधिकारी रंजन कुमार सहित सभी कार्मिक उपस्थित थे।