पौड़ी में तीन दिन से खड़ी रोडवेज की बस, युकां ने जताया कड़ा आक्रोश
पौड़ीः युवा कांग्रेस पौड़ी ने इस बात पर कड़ा एतराज जताया है कि बीते तीन दिनों से रोडवेज की सरकारी बस ऐजेंसी चौक में खराब खड़ी है। इससे आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने परिवहन मंत्री का पुतला दहन किया गया।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह व यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष नेगी द्वारा कहा गया कि भाजपा के परिवहन मंत्रीं महंगी गाड़ियों में घूम रहे है और आम आदमी की सवारी सरकारी रोडवेज की स्थितियां बद से बद्दतर होती जा रही हैं।
पूरे प्रदेश में बदहाल की स्थिति बनी हुई है। परिवहन निगम की बसें कहीं पर भी खराब हो जा रही हैं। जिनकी सुध लेने वाला कोई नही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब सत्ता में आयी थी तो बड़े बड़े वादे किए आमजनमानस के लिये कार्य करेंगे। लेकिन सरकार के द्वारा कोई भी ऐसा कार्य नही किया गया जिससे कि आम लोगोंं को सुविधा हो सके। ऐजेंसी चौक में खड़ी बस से आम आदमी के साथ साथ व्यापारियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन जाम लग रहा है ,अगर किसी आम आदमी की गाड़ी ऐसे खड़ी होती तो प्रशासन के द्वारा चालान काट दिया जाता लेकिन न तो परिवहन उसको वहां से हटा रहा है ,न ही ठीक कर रहा है अगर शीघ्र ही इस पर कोई कार्यवाही नही होती तो युवा कांग्रेस को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
विरोध करने वालों में विधानसभा आशीष नेगी, मोहित सिंह, अध्यक्ष युवा कांग्रेस आयुष भंडारी,नगर अध्यक्ष अंकित सुंदरियाल, सागर भारती, सोनू, अयाज़ खान, शशिकांत चमोली, अमन,मुकुल आदि लोग मौजूद रहे।