दो लाख छात्रों को स्काउट्स एंड गाइड्स से जोड़ने का लक्ष्यः डॉ. धन सिंह रावत प्रदेशिक परिषद की बैठक में अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश स्काउट्स गाइड्स की ई-मैगजीन व मल्टीपल वॉल लाइन का किया लोकार्पण देहरादून, प्रदेशभर के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं को स्काउट्स एंड गाइड्स से जोड़ा जायेगा। पहले दो वित्तीय वर्षों में दो लाख युवाओं का पंजीकरण कराया जायेगा, जिसके लिये भारत स्काउट गाइड के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा अधिकारियों को सभी शिक्षण संस्थानों में स्काउट गाइड की इकाईयां भी स्थापित करने के लिये ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया, ताकि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन तथा व्यावहारिक नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान प्राप्त हो सके। भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड के प्रादेशिक अध्यक्ष एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन स...
Continue ReadingRaath Samachar
गगन त्रिपाठी को मिला लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 देहरादून, उत्तराखंड के युवा उद्यमी एवं प्लांट ऑर्बिट (Plant Orbit) के संस्थापक गगन त्रिपाठी को उनके अभिनव कार्य, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और कृषि क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के लिए लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी द्वारा सुर रहबर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित एक विशेष समारोह में होटल अकेता, देहरादून में प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के कई गणमान्य अतिथि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और युवा उद्यमी उपस्थित रहे। गगन त्रिपाठी ने सम्मान प्राप्त करते हुए कहा – “यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं है, बल्कि मेरी पूरी टीम, किसानों और उन सभी पौध प्रेमियों का है जिन्होंने प्लांट ऑर्बिट के इस मिशन को सफल बनाने में सहयोग दिया। हमारा प्रयास है कि भारत में
Continue Readingजनता दर्शन की भरी भीड़ में डीएम को आभार जताने पंहुचे अल्मोड़ा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी संग बुजुर्ग नवीनचन्द जोशी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रथम पीढी के आश्रित हैं, नवीन चंद जोशी सुविधा देने पर डीएम का जताया आभार पुरानी जजी कलेक्टेªट परिसर में स्वतंत्रता सेनानी भवन की उलझन सुलझाने, प्रथम पीढी को स्मार्ट सिटी बस में निःशुल्क यात्रा व आवास हेतु भूखंड के प्रयास; स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने डीएम का जताया आभार आवास हेतु भूखंड स्वतत्रंता सेनानियों के पीड़ितों का है हक; हरसंभव प्रयास करेगा प्रशासनः डीएम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों को स्मार्ट सिटी लि0 की बसों में निशुल्क यात्रा हेतु डीएम/सीईओ स्मार्ट सिटी ने मौके पर ही किए थे आदेशः देहरादून, जिलाधिकारी सविन बंसल ने विगत माह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों के साथ बैठक की ...
Continue Readingजनपद, एमपैक्स के कम्प्यूटराईजेशन और डाटा अपडेशन में लाएं तेजीः मुख्य सचिव प्रदेश में 1 जनवरी 2026 से फिजिकल डेटा अपलोड होगा पूर्णतः बंद मुख्य सचिव सहकारी विभाग की समीक्षा के दौरान दिए दिशा निर्देश मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि एमपैक्स (MPACS) का कंप्यूटराइजेशन और डेटा माइग्रेशन कार्य को 31 दिसंबर, 2025 तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 1 जनवरी 2026 से फिजिकल डेटा पूर्णतः बंद कर दिया जाए। कंप्यूटराइजेशन और डेटा अपडेशन समय से पूर्ण हो सके इसके लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि जनपदों में जिलाधिकारी एवं जिलास्तरीय सहकारिता अधिकारी एवं राज्य स्तर पर सचिव इसकी निगरानी करेंगे। कहा कि डेटा अपडेशन के लिए टाइमलाइन निर्धारित कर सभी को प्रसारित कर दी जाएँ। मुख्य सचिव ने कहा कि अछू...
Continue Readingमुख्यमंत्री ने दिए ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को और अधिक सशक्त बनाया जाए। आवश्यकता अनुसार इसमें नए पदों का सृजन भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस' – 1933 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन इस पर शिकायत दर्ज करा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग मिलकर कार्यशालाओं का आयोजन करें तथा ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए विस्तृत एक्शन प्लान तैयार कर उस ...
Continue Reading