Slider

पौड़ी में फ्रंट लाइन वर्कर पर बूस्टर डोज लगनी शुरू

पौड़ी में फ्रंट लाइन वर्कर पर बूस्टर डोज लगनी शुरू
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सोमवार से फ्रंट लाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक वाले लोगों को तीसरा टीका/बूस्टर डोज/अतरिक्त टीकाकरण प्रारम्भ किया गया है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण में तेजी लाते हुए गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दूसरी डोज तथा 09 माह का समय पूर्ण हो गया उन्हें इस अभियान में शामिल किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि एक हफ्ते में सभी को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारी व कार्मिकों को निर्देशित किया कि समय पर टीकाकरण करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि 60 वर्ष से अधिक वाले लोगों का चिन्हित कर टीकाकरण करवाएं। जिससे कोविड-19 संक्रमण का कम खतरा बनेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि टीकाकरण के पहले दिन पुलिस लाइन पौड़ी, विकास भवन पौड़ी, जिला चिकित्सालय, नगर पालिका, राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटद्वार, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर सहित समस्त सीएचसी केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसपी अनूप काला, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *