जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर मानसून से निपटने की तैयारिंयो को लेकर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में तहसीलों में आपदा प्रबन्धन संबधी प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज तहसीन सतपुली में राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम प्रहरी, होमगार्ड, पी.आर.डी. जवानों को खोज एवं बचाव उपकरणों के रख-रखाव और सेटेलाइट फोन के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में तहसीलों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील मजबूत आपदा प्रबन्धन तन्त्र की जरूरत हर समय रहती है विशेषकर मानसून सीजन में आपदा आने की ज्यादा संभावना रहती है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जिसके क्रम में तहसील स्तर पर आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं उपकरणों की क्रियाशीलता एवं उपयोग सम्बन्धी प्रशि...
Continue ReadingCategory: Slider
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के दिशा निर्देशन पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के नगर पालिका पौड़ी के वार्ड संख्या-11 में सभासद के उपचुनाव में 04 उम्मीदवारों द्वारा 27 मई को नामांकन किया है। रिटर्निंग ऑफिसर/तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि आज नामांकन पात्रों की जांच की गई जिसमें सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज सही पाये गए। रिटर्निंग ऑफिसर/तहसीलदार कहा कि उम्मीदवार दलीप, योगेश, अजयपाल सिंह, गौरव कुमार के नामांकन पत्रों की जांच की गयी । उन्होंने कहा कि 29 मई को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 12 जून को मतदान तथा 14 जून, 2022 को मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि उपचुनाव की सभी औपचारिकताएं तहसील कार्यालय पौड़ी की जा रही हैं।
Continue Readingजिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षा में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 प्रधानमंत्री द्वारा आगामी 31 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से लाभाविंत लाभार्थियों के साथ संवाद हेतु बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि प्रेक्षागृह पौड़ी तथा कृषि विज्ञान केंद्र भरसार में लाभाविंतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी हेतु संबंधित अधिकारी को फ्लैक्स लागाने के निर्देश दिये। जिससे आम जनमानस लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के लिए जलपान, बैठने की उचित व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थलों पर साउंड...
Continue Readingजिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी थलीसैंण अजयवीर सिंह ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर थलीसैंण के अंतर्गत बैजरो रोड़ व विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। उन्होंने चैकिंग अभियान के दौरान कुल 16 चालान किए। उन्होंने बताया कि संयुक्त चैकिंग अभियान में वाहन फिटनेस, परमिट न होना, वाहन चालकों द्वारा बिना हेलमेट, बिना टैक्स, क्षमता से अधिक यात्री, बिना डीएल सहित अन्य का अनुपालन नहीं किया गया। जिसमें 06 वाहनों के डीएल निरस्त किये गये। उन्होंने समस्त वाहन चालकों को निर्देशित किया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिससे स्वयं के साथ ही यात्री भी सुरक्षित रह सकेंगे। संयुक्त चेकिंग अभियान परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Continue Readingमा0 प्रधानमंत्री द्वारा आगामी 31मई, 2022 को विभिन्न राष्ट्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियो कांफं्रेसिंग के माध्मय से संवाद करेंगे। उक्त कार्यक्रम जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रेक्षागृह पौड़ी तथा कृषि विज्ञान केंद्र भरसार में 10ः15 बजे आयोजित किया जाना है। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समुचित व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि लाभार्थियों के लिए बैठने, जलपान, की उचित व्यवस्था तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग हेतु इंटरनेट, एलईडी की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों कार्यक्रम स्थलों पर अपने-अपने विभागों के स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस केंद्र व राज्य द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
Continue Reading
