जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में वनाग्नि रोकथाम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएफओ मुकेश कुमार द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से वर्तमान समय में जनपद में हुई वनाग्नि तथा भविष्य में वनाग्नि के संवेदनशील क्षेत्रों, इसके पीछे मानवीयकरण तथा इसकी रोकथाम के लिए किये जा सकते प्रयासो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद में वर्तमान समय में वनाग्नि के पीछे केवल मानवीय कारक जिम्मेदार हैं। कहा कि असामाजिक तत्व तथा जाने-अनजाने में लोग जंगल में आग लगा रहे हैं तथा उनको पर्यावरण के होेने वाले नुकशान, उन पर वैधानिक कार्यवाही, उनकी कांउसिलिंग, तत्काल प्रभावी नियंत्रण पाकर वनाग्नि को रोका जा सकता है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को अपने-अपने स्तर पर लोगों को वनाग्नि की रोकथाम हेतु जागरूक करने को कहा। कहा कि वनो में आग लगाने वाले व्यक्तियों क...
Continue ReadingCategory: Slider
शासन के दिशा-निर्देशन पर आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में जो जानकारी दी गयी है उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालयों में इस प्रणाली को अपने हेतु 02 मास्टर ट्रेनर्स चिन्हित कर ई-ऑफिस प्रणाली को लागू करना सुनिश्चित करें। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रकाश चौहान ने जिला स्तरीय अधिकारियों तथा कार्मिकों को ई-ऑफिस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया। ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने प्रशिक्षण में कहा कि आधुनिक तकनीकि युग में कार्यलयों में प्रचलित परंपरागत फाइल सिस्टम के स्थान पर अब आधुनिक सूचना प्रौधोगिकी से युक्त गैर परंपरागत माध्यम को अपनाते हुए ई-ऑफिस प्रणाली के कियान्वयन की आवश्यकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजकीय विभागों में कार्य करने वाले अधिकार...
Continue Readingकलैक्टेªट स्थित एन.आई.सी सभागार में सड़क दुर्घटना को रोकने व मौके पर ही डाटा फीड करने हेतु आई.आर.डी.ए मोबाइल ऐप के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आई.आर.डी.एस डेटा बेस प्रोजेक्ट, हाईवे मॉड्यूल का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क दुर्घटना के सम्भावित कारणों को पहचानने की जानकारी दी गयी। एन.आई.सी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में डीआरएम नरेश मिश्र ने जानकारी दी की सड़क दुर्घटनाओं को पहचानने के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के साथ यह पहला प्रशिक्षण था। जिसमें सड़कों पर गड्डे को भरने, सड़कों के किनारे सुरक्षा के कार्य करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी साथ ही आई़़आरडीए मोबाइल एप का प्रयोग कर दुर्घटना के सही आंकडों का आंकलन करना है। डीआरएम नरेश मिश्र ने कहा कि आई.आर.डी.एस मोबाइल ऐप में सड़क दुर्घटना का डाटा ऑनलाइन फीड़ किया जा...
Continue Readingदेहरादून चारधाम यात्रा की अन्तिम तैयारियों को लेकर आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार द्वारा शिविर कार्यालय देहरादून से यात्रा रूट से संबंधित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों से संबंधित जनपदों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त गढवाल मण्डल ने चारधाम यात्रा वाले जनपदों को इस बार यात्रियों की संख्या अधिक रहने की संभावना है, जिसके लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी जनपदों को यात्रा के दृष्टिगत अपना जनपदीय प्रबंधन प्लान बनाने को कहा। उन्होंने जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था बनाने के साथ ही धामों पर भीड़ होने की दशा में नजदीकि स्थान पर वाहनों की पार्किंग एवं यात्रियों के रूकने की व्यवस्थाएं भी बनाई जाए। उन्होंने सड़क एवं पैदल मार्गों को ठीक करने तथा पैदल मार्गों पर रैलिंग के साथ ही ...
Continue Readingदेहरादून जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने समिति के सदस्यों को ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्राम सभाओं को भी शामिल करते हुए पारदर्शी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्यवाही हेतु आर्थिक दंड निर्धारित करने के लिए ग्राम सभाओं में खुली बैठक के माध्यम से सर्वसम्मति से धनराशि तय की जाए। आर्थिक दंड से प्राप्त होने वाली धनराशि को ग्राम सभा के कार्यों में ही उपयोग किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए प्रथम चरण में कुछ ग्राम पंचायतों से इसकी शुरुआत करें। ग्राम पंचायतों में इसके लिए व्यवस्था बनाए जाने हेतु विभिन्न बैंकों का भी सहयोग प्राप्त कर लिया जा...
Continue Reading
