टिकट बंटवारे में हरदा का पव्वा रहा भारी उत्तराखंड की सत्ता में वापसी का सपना देख रही कांग्रेस ने भले ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया, लेकिन टिकट बटवारे में उनकी खूब चली। 53 प्रत्याशियों की सूची में लगभग दो-तिहाई नाम ऐसे हैं, जिन पर हरदा की छाप साफ दिखाई दे रही है। उससे साफ हो गया कि हरीश रावत ने उन्हें पूरा सम्मान दिया।
Continue ReadingCategory: Slider
कांग्रेस की 17 सीटों पर अभी भी पेच उत्तराखंड में विधान सभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली सूची में 53 टिकट तो तय कर लिए हैं, लेकिन अभी 17 सीटों पर अभी भी पेच फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह खींचतान वर्चस्व की लड़ाई का कारण हे। टिहरी, डोईवाला, लालाकुआं और झबरेड़ा में पार्टी संभवतः भाजपा की रणनीति के बाद ही कोई फैसला लेगी लेकिन नरेंद्रनगर, देहरादून कैंट, ऋषिकेश, ज्वालापुर (अ.जा), रुड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, सल्ट, कालाढूंगी, रामनगर सीटों पर खींचतान जारी है।
Continue Readingउत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदान तक लगातार मौसम खराब झमाझम बरसात व वर्फबारी से पहाड़ों मेें जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार पांचवें दिन भी झमाझम खबर उत्तराखंड से है यहां लगातार पांचवें दिवस मौसम खराब बना हुआ है। पौड़ी से लेकर देहरादून तक और गढ़वाल से लेकर कुमाउं तक में हल्की बारिश हो रही है। उंचाई वाले इलाकों में वर्फबारी की सूचनाएं हैं। सोमवार को भी पौड़ी, खिर्सू, उल्खागढ़ी से लेकर कई जगहों से बारिस व बर्फबारी की सूचनाएं हैं। चमोली व रूद्रप्रयाग जनपद में बारिश-बर्फबारी की खबरें हैं। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी हो रही है। पहाड़ के अधिकांश क्षेत्रों में खराब मौसम ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
Continue Readingसीएमओ ने किया चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण पौड़ी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा कोविड-19 संक्रमण बचाव के दृष्टिगत जनपद के विकासखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर डांडामंडी दुगड्डा तथा लक्ष्मणझूला पोखल चिकित्सालय मैं औचक निरीक्षण किया गया चिकित्सालय में कई चिकित्सक एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनके खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कठोर कार्यवाही तथा अनुपस्थित रहने का कारण औचित्य पूर्ण नपाए जाने पर उनका माह जनवरी का वेतन रोकने हेतु संबंधित चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए साथ में ही चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन को शत प्रतिशत पूर्ण किए जाने हेतु निर्देश दिए जाने के साथ-साथ आवश्यक जानकारी दिन के साथ-साथ औषधि स्टॉक पंजिका भ्रमण पंजिका अन्य अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया स मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी अधिकारी कर्म...
Continue Readingजिला निर्वाचन अधिकारी ने किया चुनाव सामाग्री का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद के प्रत्येक बूथों में जाने वाली लेखन सामाग्री का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण में सामाग्री की जानकारी दें। जिससे उन्हें सामाग्री की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लेखन सामाग्री के अलावा जो सामाग्री अन्य जगह से मिलेगी उसकी जानकारी भी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लेखन सामाग्री को सूची के आधार पर वितरित करें। कहा कि जनपद के 947 बूथों में जाने वाले सामाग्री को बैग में सुरक्षित रखें तथा उसकी सूची सम्बंधित पीठासीन अधिकारियों को उपलब्ध भी कराएं। उन्होंने कहा कि कंडोलिया तथा कोटद्वार से रवाना होने वाले पोलिंग पार्टियों को समय पर सामाग्री उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता विशाल चौहान,...
Continue Reading