Slider

प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण देहरादून दिनांक 04 फरवरी 2022 (जि.सू.का), विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सिगी थॉमस व व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर ने विकास भवन स्थित मीडिया प्रमाणन एंव अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होने एमसीएमसी प्रकोष्ठ में तैनात नोडल अधिकारी रविन्द्र जुवांठा से जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक ने प्रिन्ट व इलैक्टॉनिक मीडिया में पेड न्यूज पर गहनता से अनुवीक्षण करने के निर्देश दिये। सोशल मीडिया व रेडियो, एफएम पर भी नियमित निगरानी व विज्ञापनों के प्रसारण पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये। इस दौरान नोडल अधिकारी रविन्द्र जुवांठा ने बताया कि एमसीएमसी प्रकोष्ठ में 24×7 आधार पर कार्मिकों की तैनाती की गयी है जो पेड न्यूज व विज्ञापनों की नियमित निगरानी कर रहे है। सभी प्रत्याशियों के...

Continue Reading
Slider

सपा प्रत्याशी को आरओ जारी किया नोटिस

सपा प्रत्याशी को आरओ जारी किया नोटिस विधानसभा यमकेश्वर में आयोजित व्यय संबंधित बैठक में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी द्वारा प्रतिभाग न किये जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। रिटर्निंग ऑफिसर प्रमोद कुमार ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय लक्ष्मणझूला में 04 फरवरी,2022 को व्यय प्रेक्षक की अध्क्षता में व्यय संबंधित बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन बैठक की सूचना देने के बावजूद भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र प्रसाद तथा उनके व्यय अभिकर्ता द्वारा प्रतिभा नहीं किया गया। जिससे संबंधित अधिकारी ने समाजवादी प्रत्याशी को नोटिस जारी किया कि आगामी 08 फरवरी, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में व्यय संबंधित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। कहा कि इसके बावजूद भी बैठक में प्रतिभाग नहीं किया तो उक्त प्रत्याशी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171-झ के तहत एफआई...

Continue Reading
Slider

ईवीएम को लेकर जानकारी दी

ईवीएम को लेकर जानकारी दी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष पौड़ी में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समस्त विधानसभाओं के आरओ तथा एआरओं के साथ चुनाव संबंधित बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विधानसभाओं के लिये भेजी जाने वाली ईवीएम मशीनों की विस्तृत जानकारी भी दी। कहा कि ईवीएम मशीनों की जांच हेतु पार्टी के एजेंट तथा अन्य प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर सूचना दें। जिससे उनके सम्मुख स्ट्रांग रूम का द्वितालक लॉक व उन्हें ईवीएम मशीन की जानकारी दी जा सकेगी। साथ ही उन्होेंने निर्देशित किया कि ईवीएम मशीनों का चौक करते समय वहां उपस्थित पार्टी प्रत्याशी व प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर करवाना सुनिश्चित करें। कहा कि ईवीए...

Continue Reading
Slider

5 फरवरी मतदान जागरूकता के लिए मैत्री क्रिकेट मैच

5 फरवरी मतदान जागरूकता के लिए मैत्री क्रिकेट मैच जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 स्वीप कार्यक्रम के मासिक कैलेण्डर के अर्न्तगत युवा मतदाता एवं मीडिया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अर्न्तगत 05 फरवरी, 2022 को कंडोलिया मैदान पौड़ी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 स्वीप कार्यक्रम के मासिक कैलेण्डर के अर्न्तगत युवा मतदाता एवं मीडिया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रेक्षक महोदय, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में कंडोलिया मैदान पौड़ी में 05 फरवरी, 2022 को क्रिकेट मैच का आयोजन जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने अवगत कराया कि इच्छुक प्रतिभागी कंडोलिया मैदान पौड़ी में प्रातः 10ः30 बजे उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

Continue Reading
Slider

मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण

मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर आज प्रेक्षागृह पौड़ी तथा प्रेक्षागृह घुड़दौड़ी में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। द्वितीय प्रशिक्षण में कुल कार्मिक 1424 शामिल थे। प्रेक्षागृह पौड़ी में 644 में से 641 तथा पेक्षागृह घुड़दौड़ी में 780 में से 771 कार्मिक उपस्थित थे। आयोजित प्रशिक्षण में प्रेक्षागृह पौड़ी 03 व प्रेक्षागृह घुड़दौड़ी में 09 कार्मिक अनुपस्थित रहे। आयोजित प्रशिक्षण में कुल 12 कार्मिक अनुपस्थित रहे। कार्मिक विधानसभा निर्वाचन-2022 सहायक नोडल अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित 12 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया। उन्होेंने अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया कि 04 फरवरी 2022 को होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। ...

Continue Reading