विगत दिनों से पर्यावरण मित्रों (सफाई कार्मिकों) की हो रही हड़ताल के मद्देनजर नगरीय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को लेकर एवं सफाई कार्मिकों की समस्या के संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ पंहुचकर अध्यक्ष नगर पालिका, पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी,मुख्यचिकित्सा अधिकारी के साथ सफाई कर्मचारी संगठनों एवं पर्यावरण मित्रों के साथ बैठक कर उनसे हड़ताल के संबंध में तथा उनकी विभिन्न मांगों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जिला स्तर पर उनकी जितनी भी समस्याएं लंबित हैं अथवा उनकी मांग है, उन्हें यथासंभव पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा तथा इस संबंध में शासन को पत्र भी भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी पर्यावरण मित्रों से कहा कि नगर में कूड़े का ढ़ेर लग गया है, जिससे संक्रमण फैलने की अधिक संभावनाएं हो रही है।कूड़े को हटाना आवश्यकीय है इस हेतु उन्होंने सभी कार्मि...
Continue ReadingCategory: Slider
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोके जाने हेतु लगातार सैम्पलिंग एवं वैक्सीनेशन कार्य जारी है। मंगलवार 27 जुलाई को 533 एंटीजन सैम्पल लिए गए जिनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। जनपद के बाहरी लैब में भेजे गए आरटीपीसीआर सैम्पल में से मंगलवार को 637 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। मंगलवार को जिले में कुल 1170 सैम्पलिंग में से कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया जिले में वर्तमान तक कुल 151 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है। मंगलवार को 5 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में कुल 36 एक्टिव केस हैं। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप ने जनपद के आम नागरिकों से अपील की है कि, वह कोविड-19 हेतु समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करें अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। विभिन्न ...
Continue Readingशासकीय प्रवक्ता श्री सुबोध उनियाल ने कैबिनेट निर्णय की जानकारी दी - ग्र्राम पंचायत कौसानीए जनपद बागेश्वर को नगर पंचायत बनाया जाएगा। - जनपद ऊधमसिंहनगर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट हेतु भूमि की उपयुक्ता के संदर्भ में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट;डीण्पीण्आरण्द्ध तैयार किया जाएगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की विशेष परामर्शी सेवाएं द्वारा डीण्पीण्आर तैयार किया जाएगा। - उत्तराखण्ड की चतुर्थ विधानसभा 2021 का द्वितीय सत्र दिनांक 23 अगस्तए 2021 से दिनांक 27 अगस्तए 2021 के बीच आहुत की जाएगी। - राज्य खाद्य योजना के लाभार्थियों हेतु माह मई से जुलाईए 2021ए तीन माहों तक अतिरिक्त खाद्यान वितरित करने का निर्णय लिया गया है। - संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को 50ए000 रूपये दिया जाएगा। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग;पीण्सीण्एसद्ध प्रारंभिक परीक्षा प...
Continue Readingरुड़की। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने आज सिविल अस्पताल रुड़की का आकस्मिक निरीक्षण किया । जैसे ही वह अस्पताल में पहुंचे तो वहां पर उन्हें अव्यवस्थाएं देखने को मिली। सीएमएस उस समय अस्पताल में नहीं थे। थोड़ी देर बाद पहुंचे सीएमएस को स्वास्थ्य मंत्री ने फटकार लगाई। कई चिकित्सक नदारद मिले। उनके बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमएस से जानकारी ली और कहा है कि डयूटी के प्रति इस तरह लापरवाही नहीं चलेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सख्त नाराजगी जताई और उन्होंने सिविल अस्पताल से ही डीजी हेल्थ को फोन मिला कर उन्हें निर्देश दिए कि जितने भी चिकित्सक अस्पताल से नदारद मिले हैं । उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । उन्होंने सिविल अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस खड़े होने पर सख्त नाराजगी जताई और हिदायत दी है कि अस्पताल प्रबंधन और एंबुलेंस चालकों के बीच इस तरह की जुगलबंदी नहीं चलनी चाहिए। गंदगी पर...
Continue Readingऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से नरेंद्रनगर और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छा़त्राओं को केंद्रीय विद्यालय की बेहतरीन शिक्षा सुविधा मुहैया होगी। शनिवार को इस संबंध में उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान शिष्टाचार से भेंट की व ज्ञापन सौंपा। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक एवं निर्णायक कार्यवाही हेतु आश्वासित किया। शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भेट कर केन्द्रीय मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी ।इस दौरान दोनों ने उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव और राज्य में राजनीति के हालातों पर चर्चा की। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने नरेंद्रनगर में सेंट्रल स्कूल के निर्माण की स्वीकृति हेतु ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया ...
Continue Reading