आतमा शासी निकाय एवं कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से जोड़ने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषक गोष्ठियाँ, फसल प्रदर्शन एवं एक्सपोज़र विज़िट नियमित रूप से करायी जाएं। उन्होंने कहा कि महिला किसानों को कृषि कार्य के लिये छोटी-छोटी मशीनें वितरित की जाएं, जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ सके। जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए वन विभाग और पंतनगर व भरसार कृषि विश्वविद्यालयों से समन्वय कर तकनीकी सहयोग लिया जाय। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कुक्कुट में लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्साधिकारी स...
Continue ReadingCategory: Slider
बरसात के कारण पीएमजीएसवाई की बाधित सड़कों की समीक्षा करते ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी। देहरादून। प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में यूआरआरडीए के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत बरसात से बाधित सड़कों की समीक्षा की। बैठक में मंत्री जोशी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात के कारण अवरुद्ध हुई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर पर खोला जाए। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने दूरभाष के माध्यम से मुख्य सचिव से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर बरसात में क्षतिग्रस्त एवं बह चुके पुलों के शीघ्र पुनर्निर्माण के लिए ठोस कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इन पुलों के पुनर्निर्माण में तेजी लाई जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन की कठिनाइयों से शीघ्र निजात मिल सके। बैठक में अधिकारियों द्वारा दी गई जानकार...
Continue Readingशिक्षकों को मिलेगा अंतरिम प्रमोशन का लाभ: डॉ. धन सिंह रावत अधिकारियों को निर्देश, विधि विभाग से परामर्श लेकर दाखिल करें जवाब कहा, धारा-27 के अंतर्गत स्थानांतरण प्रकरणों का शीघ्र करें निस्तारण देहरादून, विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की वरिष्ठता विवाद से उपजी परिस्थितियों के चलते सरकार अब शिक्षकों को अंतरिम प्रमोशन का लाभ देगी। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दे दिये गये हैं, साथ ही विधि विभाग से परामर्श लेकर न्यायालय में ठोस जवाब दाखिल करने को कहा गया है। इसके अलावा धारा-27 के अंतर्गत स्थानांतरण प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये। सूबे विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने शिक्षकों के पदोन्नति संबंधी सभी पहलुओं पर अ...
Continue Readingसीडीओ ने ‘‘आदि कर्मयोगी मिशन’’ के प्रतीक चिन्ह का किया अनावरण, अधिकारियों को सत्यनिष्ठा से मिशन पूर्ण करने की दिलाई शपथ। देहरादून , जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’ के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अभिमुखी कार्यक्रम (वी.एल.ओ.) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर, जनपद और विकास खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर के साथ ही जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बैठक में आदि कर्मयोगी अभियान के अन्तर्गत जनपद के प्रतीक चिन्ह का वर्चुअल रूप से अनावरण किया और सभी अधिकारियों को इस अभियान के अन्तर्गत पूर्ण सत्यनिष्ठा से मिशन को पूरा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने निर्देशित किया कि चयनित जनजाति बाहुल्य गांवों को शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादि...
Continue Readingअलकनंदा का जलस्तर बढ़ा, जिलाधिकारी ने जारी की सतर्कता की अपील रात्रि से ही रही अतिवृष्टि के चलते अलकनंदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से जनपद में अलर्ट जारी कर दिया गया। हालांकि दोपहर तक नदी का जल स्तर सामान्य हो गया था और उसके बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कलियासौड़ के समीप यातायात सुचारू कर दिया गया है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि ऊपरी जिलों में हुई भारी बारिश से नदी का पानी चेतावनी स्तर से ऊपर चला गया था, हालांकि ख़तरे के निशान से नीचे रहा। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा। जिलाधिकारी ने कहा कि धारी देवी क्षेत्र में दुकानों को बंद कराया गया, वहीं नदी के किनारे स्थित विद्यालयों को संभावित खतरे के मद्देनज़र एहतियातन बंद कर दिया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिनी गोवा बीच के पास पानी भ...
Continue Reading
