देहरादून अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के.के मिश्रा की अध्यक्षता में हुई कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत 50 हजार की सहायता राशि के सम्बन्ध में ळतपमअंदबम त्मकतमेेंस समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्राकृतिक आपदा से होने वाली घटनाओं के कारण क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनर्निर्माण/मरम्मत एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण मद के अर्न्तगत प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विर्मश किया गया। कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के विधिक वारिसानों द्वारा आवेदित आवेदन पत्रों पर शासन के निर्देशानुसार रू0 50 हजार की सहायता / राहत राशि भुगतान दिये जाने हेतु दिये गये निर्देशों तथा गृह मंत्रालय, भारत सरकार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशों व मा० उच्चतम न्यायालय में दायर याचिकाओं में पारित निर्णय / निर्देशो का उल्लेख करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून को संस...
Continue ReadingCategory: Slider
जीआईसी कोट में चला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आज राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने परिसर में पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न किशोरियों एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा महिलाओं को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोरीयों को उनके स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बाल विकास विभाग के माध्यम से 40 किशोरियों को किशोरी किट,...
Continue Readingचौबट्टाखाल में सड़क पर उतरे एसडीएम , 17 के हुए चालान उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार के नेतृत्व में पाटीसैंण-सतपुली में परिवहन विभाग के साथ वाहन चौकिंग का संयुक्त अभियान चलाया गया। चौकिंग अभियान में उपजिलाधिकारी द्वारा कुल 15 चालान किये , जिसमें क्षमता से अधिक यात्री 04, बिना टैक्स के 02, बिना हैलमेट 02, बिना ड्राईविंग लाइसेंस 02, बिना परमिट 02, खतरनाक वाहन संचालन के 01 तथा अन्य 02 मामलों में चालान किया गया। इस दौरान 02 वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की भी संस्तुति की गयी। वहीं इसके अतिरिक्त कोटद्वार-दुगड्डा-यमकेश्वर रूट पर भी परिवहन कर अधिकारी अभिलाश गैरोला के नेतृत्व में कुल 11 वाहनों के चालान किये गये। जिसमें से 06 चालान यात्रियों के ओवर लोडिंग से संबंधित थे
Continue Readingदेहरादून। दिनांक 10/09/20 को वादी जमील पुत्र मोहसिन निवासी भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने थाना राजपुर पर लिखित सूचना दी कि प्रतिवादी इनाम व अन्य द्वारा वादी की गुजराड़ा मानसिक स्थिति जमीन की फर्जी दस्तावेज, मुख्तारनामा बनाकर फर्जी अनुबंध पत्र तैयार कर धोखाधड़ी की गई, जिसके आधार पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 121/29 धारा 467,468,471,120 बी भादवी बनाम इनाम व अन्य पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई। घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम के द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी एवं मुखबीर मामूर की मदद से आज दिनांक 18.05 .2022 को अभियुक्त का पता तस्दीक करते हुए अभियुक्त इनाम को सहस्त्रधारा हेलीपैड थाना राजपुर देहरादून के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त इतना शातिर है कि काफी समय से अलग-अलग पते पर निवास...
Continue Readingदेहरादून। सरकारी स्कूल और उनमें शिक्षा की दशा सुधारने के लिए प्रयास जारी हैं। अब विभाग के प्रत्येक अफसर को एक-एक सरकारी स्कूल गोद लेना होगा। इन स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए संबंधित अफसर मॉनिटरिंग करेगा, साथ ही स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर गैप को भी पाटने में मदद करेगा। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित कर चुके हैं। लिहाजा नैनीताल जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने डीईओ, बीईओ और डिप्टी बीईओ को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
Continue Reading