उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक’ कोटद्वार। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक 29 मई को मोटाढाक,कोटद्वार में आयोजित होगी । संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने बताया कि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार 29 मई को प्रातः 10 बजे इंटर कॉलेज मोटाढाक,कोटद्वार में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में जनपदवार सदस्यता, कोरोना काल की सदस्यता शुल्क में छूट, विगत 8 अप्रैल को शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में संगठन द्वारा उठाई समस्याओं के समाधान की प्रगति पर चर्चा एवं संघ के प्रांतीय अधिवेशन व प्रांतीय चुनाव की तिथियों पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में समस्त प्रदेश पदाधिकारी एवं जनपदों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
Continue ReadingCategory: Slider
एडीएम ने किया गैस एजेंसी का निरीक्षण जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी ने श्रीनगर रोड़ स्थित गडोली में ज्वाल्पा गैस ऐजेन्सी के गोदाम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर ने गैस गोदाम में उपलब्ध गैस सिलेंडर की गुणवत्ता और उपलब्धता का आंकलन करते हुए 5 किग्रा0, 14 किग्रा0 व 19 किग्रा भार के अलग-अलग गैस सिलिंडरों का इलेक्ट्रॉनिक मशीन से रैंडमली वजन माप कर तथा स्टॉक पंजिका से उसका मिलान भी करवाया गया। उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी ने ज्वाल्पा गैस एजेंसी में निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कांटे द्वारा ली जाने वाली माप, सिलिण्डरों की सीलिंग तथा एक्सपायरी डेट भी चेक की। उन्होंने गैस गोदाम संचालक को निर्देशित किया कि इलेक्ट्रॉनिक कांटे से सही सीलयुक्त और नियमानुसार एक्सपायरी डेट का अंकन वाले सिलिण्डरों का ही उपभोक्ताओं को वितरण कर...
Continue Readingचारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था हो चाक चौबंद चार धाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर विशेष चौकिंग अभियान चलाये जा रहे है। इसी क्रम में आज श्रीनगर-रुद्रप्रयाग चारधाम यात्रा मार्ग पर परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। जिसके अन्तर्गत आज कुल 12 चालान किये गये। चार धाम यात्रा को देखते हुए आज श्रीनगर-रुद्रप्रयाग यात्रा मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी एस.एल. पाण्डे के नेतृत्व में सधन चौकिंग अभियान चलाकार अलग-अलग 12 चालान किये गये। जिसमें बिना फिटनेस के 01, बिना डीएल के 03, बिना टैक्स के 04, भार वाहन में यात्री ढ़ोने पर 02, ओवर लोड यात्री वाहन 01, बिना सीट बेल्ट के 01 का चालन किया गया। इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी एस. एल. पाण्डे ने तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि सभी यात्री यातायात के नियमों का पालन करें जिससे यात्रा काल में यात्रियों के सा...
Continue Readingकैबिनेट मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए सख्त निर्देश प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, सिंचाई, पंचायतीराज, लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास एवं पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ श्रीनगर विधानसभा हेतु विकास कार्याे की समीक्षा बैठक ली। मा0 मंत्री ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत, विद्यालय, आंगनबाडी, लाइब्रेरी इत्यादि का जो भी सामान, फर्नीचर इत्यादि का दुरूप्रयोग ना हो पाए, वह सामान उसी कार्य में उपयोग हो जिसके लिए अनुमन्य है और उससे सार्वजनिक स्थान व भवन में ही रखा जाय। साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों, आंगनबाडी केंद्रों ग्राम पंचायतों, पीएचसी-सीएचसी इत्यादि सार्वजनिक भवन और स्थलों में जो भी अवसंचनात्मक पानी, शौचालय, सुरक्षा दीवार, विद...
Continue Readingपौड़ी में देवभूमि बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ बैडमिंटन कोड पर चमकी प्रतिभाएं जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने देवभूमि बेडमिंटन क्लब के तत्त्वधान में इनडोर स्टेडियम में 03 दिवसीय देवभूमि बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को बैच अलंकृत कर उनका हालचाल जाना तथा बैडमिंटन में हाथ अजमाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजक मंडल ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आयोजित प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों में खेली जाएगी, जिसमें ओपन वर्ग (डबल्स), 35 से उपर आयु वर्ग (डबल्स), अधिकारी वर्ग (डबल्स), अंडर 17 बालक वर्ग (सिंगल) में खेली जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्यसेन से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। जिलाधिकार...
Continue Reading