मंगलवार को होगा कृमि मुक्ति दिवस के 17वें चरण का आगाज कहा, बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिये जरूरी है कृमिनाशक दवा देहरादून, 07 अप्रैल 2025 बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें कृमि संक्रमण से बचाने के लिये मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम मनाया जायेगा। इसके तहत प्रदेशभर में एक से लेकर 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के 36 लाख से अधिक बच्चों, किशोरों और किशोरियों को कृमिनाशक दवा खिलाई जायेगी। इस अभियान को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिये सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों, मुख्य शिक्षा अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन को निर्देश दे दिये गये हैं। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी एक से लेकर 19 वर्ष तक के आयु वर्ग वाले बच्चों, स्कूली छात्र-छात्राओं को कृमिनाशक दवा दी जायेगी। उ...
Continue ReadingCategory: Slider
पेयजल को लेकर कंट्रोल रुम में आने वाली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लें: जिलाधिकारी पेयजल की समस्याओं के लिए विकास भवन, जल संस्थान कार्यालय पौड़ी व कोटद्वार में स्थापित हुए कंट्रोल रूम पौड़ी: ग्रीष्मकाल में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय में वी0सी0 के माध्यम से पेयजल व जल संस्थान के सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्हांेने निर्देश दिये कि पेयजल को लेकर कंट्रोल रुम में आने वाली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति की निरंतरता को बनाये रखने के लिए पम्पिंग की समयसीमा को बढ़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पम्प ऑपरेटर की समस्या और पम्प के खराब होने जैसी शिकायत न आने पाये। उन्होने जल संस्थ...
Continue Readingपौड़ी: भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 से 11 अप्रैल तक जनपद के अंतर्गत कहीं-कहीं गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने व कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गयी है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने जनपद के अन्तर्गत विशेष तौर से सावधानियां बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये। प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। उन्होंने जनपद व तहसील स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने समस्त चौकी व थानों में भी संबंधित उपकरणों और वायरलैस सैट को अलर्ट व क्रियाशील अवस्था म...
Continue Reading14 अप्रैल को जनपद के सभी मदिरा की दुकानें रहेंगी बंद पौड़ी डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को जनपद में समस्त मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त उपजिलाधिकारियों व आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि जनपद के अंतर्गत संचालित समस्त विदेशी मदिरा दुकानें, गोदाम, बीयर गोदाम, सैन्य कैंटीन, बॉटलिंग प्लांट सहित अन्य मदिरा की दुकानें एवं गोदाम पूर्ण रूप से बंद रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी दुकानों में निरंतर रूप से निगरानी बनाए रखें।
Continue Reading*सरकारी विद्यालयों में गूंजेगी ढोल-दमाऊ की थाप, मशकबीन की धुनः डॉ. धन सिंह रावत* स्थानीय लोक संगीत, कला एवं वाद्य यंत्रों से परिचित होंगे नौनिहाल कहा, खेलों के प्रोत्साहन को 12 जनपदों में बनेंगे स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स देहरादून, नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुरूप सरकारी विद्यालयों में नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में लोकधुन कार्यक्रम चलाये जायेंगे। इसके अलावा खेलों को प्रोत्साहन देने के लिये 12 जनपदों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स बनाये जायेंगे। इन नवाचारी कार्यक्रमों के लिये भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा परियोजना के तहत बजट प्रावधान किया गया है। सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार विद्यालयों में नवाचारी गतिविधियों पर भी विशेष फोकस कर रही है, ताकि छात्र-छात्राओं को सह-शै...
Continue Reading
