मीडिया व नोडल से रूबरू हुए डीएम पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे तथा वरिष्ट पुलिस अधिक्षक यशवंत सिंह चौहान की अध्यक्षा में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/पदाधिकारियों, मीडिया कर्मियों व जनपद स्तरीय विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा मतदान की प्रक्रिया में राजनैतिक दलों, मीडिया और संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा नियमों का पालन करते हए किये गये सहयोग और निभाये गये कर्तव्यों के लिए धन्यवाद देेते हुए इसी तरह से आगामी 10 मार्च को विधानसभा की मतगणना में भी अपेक्षित सहयोग और अपने-अपने दायित्वों को कुशलता से संपादित करने की अपेक्षा की।
Continue ReadingCategory: Slider
विधान सभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयार हुआ दून प्रशासन देहरादूनः 10 मार्च को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की होने वाली मतगणना से पूर्व आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार की देख-रेख में सभी विधानसभाओं हेतु ईटीपीबीएस (इलैक्ट्रॉनिक ट्रांसमीडिएट पोस्टल बैलेट सिस्टम) का ड्राई-रन रिहर्सल आज मतगणना केन्द्र महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज रायपुर में किया गया। ड्राई-रन रिहर्सल का निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित समस्त रिटर्निंग आधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व ईटीपीबीएस में लगे समस्त कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ईटीपीबीएस से मतों की गणना हेतु इन्टरनेट कनेक्टिविटी, स्कैनिंग व अन्य तकनीकी पहलुओं आदि को चौक करने के लिए ड्राई-रन रिहर्सल किया जा रहा है। जिससे मतगणना के दिन कोई परेशानी न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईटीपीबीएस में लगे कार्मिकों ...
Continue Readingपौड़ी में संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन पौड़ी मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में वहां उपस्थित वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात साझा की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि महिलाओं व उनकी उपलब्धियों के प्रति सम्मान प्रक्रट कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि भेदभाव मिटाकर समानता के बीच उनके अधिकारों की बात की जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं वर्तमान में विभिन्न कार्य करके आत्मनिर्भर बन रही है। कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों से काफी आगे है, जिससे उन्हें हर क्षेत्र का अनुभव प्राप्त होता है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही महिलाओं 07 को सम्मानित भी किया। मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र...
Continue Readingमीडिया से रूबरू हुए जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार मीडिया से रूबरू होते हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज रायपुर में बनाए गए मतगणना स्थल पर माननीय भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों/गाईडलाइन के अनुसार समुचित तैयारियां एवं व्यवस्थाएं बनाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना असिस्टेंट व माइक्रो ऑर्ब्जवर तैनात रहेगा तथा पोस्टल बैलेट मतगणना टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, दो असिस्टेंट एक माइक्रो आर्ब्जवर तथा एक एआरओ तैनात रहेगा। इसी प्रकार ईटीपीबीएस टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर एक मतगणना असिस्टंेट तैनात रहेगा। तथा प्रत्येक कक्ष में ईटीपीबीएस के लिए एक एआरओ तैनात र...
Continue Readingसदानि जौं घौर-बोण औंद-जांद दौं रिक्ख,बाघ, कुमन्खी /दोबणा होन सर्रा दिनमान अपड़ा भटुड़़ा तुड़ै़ कि बि ब्यखुनदौं जौंकि मार-कुटै हि/होणी रौण सैंती - समाळी घौर बिटि बि जु बग्त - कुबग्त भैर/धिकायेणी होन सेंद-खाँद गाळि-मगाळी सूणी जौंकि सर्रा गत झर्र-झर्र/झुरणी होन वूं माँ-बैण्यूं की खौरी आखिर कब ? अर कनक्वे/कम होण? तौं का नौ सदानी तरौं आज हमुन एकी दिनै संगराँद/बजौण साहित्यकार, आदरणीय नरेंद्र कठैत जी की वॉल से।
Continue Reading