मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर आज प्रेक्षागृह पौड़ी तथा प्रेक्षागृह घुड़दौड़ी में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। द्वितीय प्रशिक्षण में कुल कार्मिक 1424 शामिल थे। प्रेक्षागृह पौड़ी में 644 में से 641 तथा पेक्षागृह घुड़दौड़ी में 780 में से 771 कार्मिक उपस्थित थे। आयोजित प्रशिक्षण में प्रेक्षागृह पौड़ी 03 व प्रेक्षागृह घुड़दौड़ी में 09 कार्मिक अनुपस्थित रहे। आयोजित प्रशिक्षण में कुल 12 कार्मिक अनुपस्थित रहे। कार्मिक विधानसभा निर्वाचन-2022 सहायक नोडल अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित 12 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया। उन्होेंने अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया कि 04 फरवरी 2022 को होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। ...
Continue ReadingCategory: Slider
बुजुर्ग व दिव्यांग वोटर ने डाक से दिया मत देहरादून विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022, 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया, विधानसभा धर्मपुर में 89, रायपुर में 41, राजपुर में 141 तथा डोईवाला में 71 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट दिया। इसी प्रकार विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 में डयूटी में लगे कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया जिसमें विकासनगर के 40, सहसपुर के 36, रायपुर के 43, राजपुर के 20, देहरादून कैन्ट के 37, मसूरी से 25, ऋषिकेश के 24 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।
Continue Readingमास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण देहरादून विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु पोलिंग पार्टियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में सर्वे ओडिटोरियम एवं वी.सी गब्बर सिंह कम्युनिटी हॉल हार्थीबड़कला में कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवस पर मास्टर टेªनरों निर्वाचन में नियुक्त पीठासीन अधिकारी, प्रथम-द्धितीय-तृतीय मतदान अधिकारियों को उनके दायित्वों एवं जिम्मेदारियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हुए मॉक पोल एवं मतदान प्रक्रिया केक सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा पोलिंग पार्टीयों को जो मतदाता सूची दी जायेगी वह अद्यतन है उन्होंने सभी टीमों को मतदान से पूर्व प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को मिलान करवायें तथ अवगत करायें जो निर्वाचन नामावली उनके पास वह अद्यतन है, जिसमें पोस्टल बैलेट, सर्विस वोटर, स्थानान्तरित वोटर आदि की ...
Continue Readingनिर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मूल का अवलोकन देहरादून विधानसभा 18- धर्मपुर एवं 19- रायपुर से निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मूल का अवलोकन किया गया। विधानसभा धर्मपुर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेेस के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल रू0 7,43644, भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली रू0 6,00216, बसपा प्रत्याशी ललित थापा रू0 32,932, यकेडी प्रत्याशी श्रीमती किरन रावत रू 5,93779, पीपीआई-डी प्रत्याशी दीपक रू0 8,512, सपा प्रत्याशी मौहम्मद नासिर रू0 19,300, बीजेजेपी प्रत्याशी बलवीर कुमार तलवार रू0 43573, आरएसजेआर प्रत्याशी बृजभूषण करनवाल रू0 41830, आरएपी प्रत्याशी मोहर सिंह कटारिया रू0 10212, आप प्रत्याशी योगेन्द्र सिंह चौहान रू0 32,612, एसएसपी प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह नेगी रू0 10,212, आर एलडी प्रत्याशी सरदार खान पन्नू 39966, निर्दलीय प्रत्याशी गुलबहार रू0 23962, जावेद खान रू0 ...
Continue Readingदिव्यांग वोटर तक पहुंचने का रूट चार्ट देहरादून सामान्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग रेनु दुग्गल की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी देहरादून कैन्ट विधानसभा/अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शिव कुमार बरनवाल द्वारा जिसमें पूरे 21-देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर तक पहुंचने हेतु रूट चार्ट/वीडियोग्राफी एवं पोस्टल वैलेट से मतदान प्रक्रिया हेतु बनाई गई 05 टीमों को ऋषिपर्णा सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार शुरू किया गया है। उन्होंने सभी टीमों के सदस्यों को अपनी-अपनी टीम समन्वय करते हुए इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान अपनाई जाने वाली सभी गतिविधियां तथा टीम के प्रत्येक कार्मिक के दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी द...
Continue Reading