पौड़ीः पोलिंग बूथों को जाने वाली सामाग्री का डीएम ने किया निरीक्षण पौड़ीः जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विधानसभा चुनाव-2022 हेतु बूथों में जाने वाली लेखन सामाग्री का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि समस्त लेखन सामाग्री की सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारियों को दी जाने वाली सामाग्री को व्यवस्थित रूप से रखना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद के प्रत्येक बूथों में जाने वाली लेखन सामाग्री का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण में सामाग्री की जानकारी दें। जिससे उन्हें सामाग्री की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लेखन सामाग्री के अलावा जो सामाग्री अन्य जगह स...
Continue ReadingCategory: Slider
कर्मचारी वैक्सीन का तीसरा डोज जरूर लगवाएंः डीएम विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को मध्य नजर रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोदगण्डे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि फ्रंट लाइन कर्मचारियों को कोविड-19 का तीसरा डोज लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि विभागवार सूची तैयार कर टीकाकरण करें। जिससे आसानी से डाटा भी तैयार हो सकेगा। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपादन हेतु कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील, ब्लाक, विकास भवन पौड़ी तथा अन्य स्थानों में कैम्प के माध्यम से कोविड टीकारकण करना सुनिश्चित करें। जिससे एक ही स्थान में कर्मचारी आसानी से टीका लगा सकेंगे। साथ ही उन्होंने डीओ पीआरडी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग को सूची तैयार कर 25 जनवरी 2022 ...
Continue Readingप्रिंयका बोली, यूपी में सीएम का चेहरा वह नहीं खबर यूपी से है। यहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को भले ही इशारों इशारों में कहा था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का मुख्यमंत्री का चेहरा वही हैं। इस बयान से वह खासी चर्चाओं में रही। बाद में उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि यूपी में सिर्फ वह ही पार्टी का चेहरा नहीं हैं उन्होंने वो बात बढ़ा-चढ़ा कर कह दी थी। वहींकांग्रेस मुख्यालय नई दिल्ली में यूपी चुनाव के लिए युवा घोषणापत्र जारी करने के दौरान पत्रकारों के सवालों के जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि, क्या आपको उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कोई और चेहरा दिख रहा है?
Continue Readingआज जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। भाजपा ने 70 सीटों में से 59 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। लेकिन कांग्रेस अभी इस मामले में पिछड गई है। बताया जा रहा है कि आज यानी शनिवार को कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। शुक्रवार को देर रात तक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चलती रही। पूछे जाने पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बैठक में चर्चा पूर्ण हो गई है। पूरी संभावना है कि शनिवार को पार्टी नेतृत्व की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी।
Continue Readingनिर्वाचन व्यवस्थाओं की वर्चुवल समीक्षा देहरादून भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु जनपद देहरादून के लिए तैनात व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर व दिलीप कुमार द्वारा वर्चुअल माध्यम से व्यय अनुवीक्षण से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ प्रारम्भिक तैयारियों की समीक्षा की। वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी जन्मजेय खण्डूरी भी उपस्थित रहे। प्रेक्षकों द्वारा अभी तक की तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए नोडल अधिकारियों को व्यय की दृष्टि से निर्वाचन को सफल एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड को दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने सोशल मीडिया, इलैक्ट्रानिक मीडिया व पेड न्...
Continue Reading