जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज पैठाणी में सिर्ताेली-ताराकुंड सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव शासन को पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है और वहां से उसका अनुमोदन होना बाकी है। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि उनकी (जिलाधिकारी) की ओर से शासन को पत्र प्रेषित करें, जिसमें तत्काल सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करने की पहल हो, साथ ही शासन से अनुमोदित करने की पहल भी करें। जिससे सड़क निर्माण हेतु शीघ्रता से धनराशि प्राप्त हो सके और लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एस. नेगी तथा ए.ई. अशोक कुमार यादव सहित सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Continue ReadingCategory: Slider
तहसील चौबट्टाखाल के अन्तर्गत स्व0 ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आज तहसील दिवस/जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बधित मुख्यतः 10 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिनमें से कुछ शिकायतों का मौके पर तथा कुछ के निस्तारण हेतु सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तहसील दिवस में प्रमुख रूप से वन विभाग, राजस्व, आर्थिक सहायता, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, पेयजल आदि समस्याओं से सम्बधित शिकायतें प्राप्त हुयी। आयोजित तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी चौबटृाखाल संदीप कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्बधित शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार ने तहसील दिवस/जनता दरबार में विभि...
Continue Readingजन समस्याओं के निस्तारण को लेकर आज जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैण में तहसील दिवस आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 20 शिकायतें दर्ज की गई। अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि कुछ शिकायतों पर जांच कमेटी गठित की गई है, जिन पर जांच के उपरान्त कार्यवाही की जायेगी। दर्ज शिकायतों में अधिकतर शिकायतें लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, सहित अन्य विभागों की शिकायतें शामिल हैं, जिनका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने 15 दिनों के भीतर शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी भी दी। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने दर्ज शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों से संबंधित जिन ...
Continue Readingकलेक्टेªट सभागार पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में केन्द्र पोषित, राज्य पोषित, जिला योजना और अन्य विकास कार्यों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में जिला योजना के प्रस्तावों को अधिक सत्त, समावेशी, व्यावहारिक और प्रासंगिक बनाने के निर्देश दिये, जिससे संसाधनों का बेहतर प्रबन्धन करते हुए कम वित्तीय धनराशि में भी कम समय में अधिक-से-अधिक विकासात्मक और जनकल्याणकारी लक्ष्य प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वित्तीय और भौतिक प्रगति को स्पष्ट और पारदर्शी बनाने के लिए तकनीकि व व्यावहारिक आधारित मूल्यांकन निगरानी और सत्यापन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए कम से कम 15 प्रतिशत बजट जिला योजना में अनुमोदित करें। अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि स्वरोजगार हेतु चिन्हित किये गये लोगों तथा उन...
Continue Readingजिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल शक्ति कार्यो की फोटोग्राफ उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि चिन्हित जल इकाईयों की सूची तैयार कर तथा उसके बाद जियो टैगिंग करें। उन्होंने कहा कि जनपद में 75 अमृत सरोवर निर्माण कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जो कार्य हुए हैं उनकी फोटोग्राफ्स तथा वीडियो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि वीडियो बनाकर कार्यो का प्रचार-प्रसार करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन तालाबों का चिन्हीकरण नहीं हुआ है उनका चिन्हीकरण कर तेजी से कार्य करें। कहा कि जनपद में ें 75 अमृत सरोवर में 65 की कार्ययोजना पूर्ण हो गयी है। जिसमें 40 सरोवरों ...
Continue Reading
