Slider

दून में लार्वा नष्ट करने के लिए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान

दून में लार्वा नष्ट करने के लिए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान
देहरादून स्वास्थ्य विभाग एवं,नगर निगम देहरादून की टीम के द्वारा जनपद देहरादून के डेंगू प्रभावित / संवेदनशील क्षेत्रों में सघन डेंगू लार्वा सर्वे/ सोर्स रिडक्शन एवं लार्वीसाइड/ इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फॉगिग किया गया विभिन्न जगहों पर लार्वा पाए गए जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया टीमों के द्वारा इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में 918254 आबादी के अंतर्गत 186445 घरों का सर्वे किया गया जिसमें से 8910 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया सभी डेंगू प्रभावित/ संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान/ डेंगू पखवाड़ा चलाया जा रहा है पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है डेंगू धनात्मक रोगी पाए जाने पर त्वरित प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है आज जनपद देहरादून में 04 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जिनमें से 02 पुरुष उम्र 27 व 31 वर्ष बल्लीवाला एवं अजबपुर खुर्द के रहने वाले हैं तथा 02 महिला उम्र 47 व 51 वर्ष बल्लूपुर एवं भनियावाला की रहने वाली हैं उपरोक्त सभी रोगी वर्तमान में अपने घर पर हैं सभी की स्थिति ठीक है इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में कुल 33 डेंगू रोगी पाए गए हैं जो सभी ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *