भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा जनपद पौड़ी के स्काउट गाइड के राज्य पुरूषकार जांच परीक्षा का कैम्प बीआरसी पौड़ी में आयोजित किया गया। 05 दिवसीय इस कैम्प में जनपद के 51 स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे है। इस कैम्प मेे बच्चों को स्काउटिंग के नियमों, टैंट लगाना, हाईकिंग और विभिन्न प्रकार के दक्षता प्रशिक्षण जैसे सुयोग्य नागरिक बनाना, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सामाजिक समरसता आदि कई विषयों पर स्काउट गाइड के ज्ञान की परीक्षा होती है। उŸार अभ्यर्थियों को महामहीम राज्यपाल द्वारा पुरस्कार देकर प्रमाण पत्र दिये जातें है। इसी क्रम में आज सभी स्काउट गाइडों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने सभी स्काउट गाइडों को आदर्श नागरिक बनने तथा अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। इस दौरान स्काउट गाइड जिलाधिकारी से मिलकर उत्साहित नजर आये। इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह राज्य संगठन आयुक्त, अंजलि ...
Continue ReadingCategory: Slider
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर परिवहन विभाग तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत नवनिर्मित मोटर मार्गाे का निरीक्षण किया गया। उन्होंने 02 डामरीकरण व 02 कच्ची सड़कों का जायजा लिया। परिवहन कर अधिकारी तारकेंद्र वैष्णव ने बताया कि सड़कों का नाप-जोख कर संस्तुति हेतु संभागीय परिवहन प्राधिकरण को भेजा जाएगा। उन्होंने चोपडस्यूं-सरणा-भट्टीगांव, चम्मेश्वर, चपलोड़ी-पलाडाई, कंडई-मरखोला मार्गाे का निरीक्षण किया। परिवहन कर अधिकारी ने बताया कि पूर्व में सड़क सुरक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा भी जनपद के अंतर्गत समस्त नवनिर्मित मोटर मार्गाे का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये थे। कहा कि उसी क्रम में चौबट्टाखाल के अंतर्गत मार्गाे का नाप-जोख किया गया। उन्होंने कहा कि मार्गाे पर भारी तथा छोटे वाहनों का आवगमन हेतु रिपोर्ट बनाई गयी है। जिसे संभागीय परिवहन प्राधिकरण क...
Continue Readingकोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रंस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चों को फंड ट्रांसफर किया गया। जनपद पौड़ी कलैक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की उपस्थित में आज स्थानीय लाभार्थी प्रशांत कुमार को भी पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रंस योजना के तहत फंड ट्रांसफर किया गया। इस दौरान प्रशांत कुमार ने जिलाधिकारी के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना। एन आई सी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम केयर फंड के माध्यम से जनपद पौड़ी के प्रशांत कुमार को लाभान्वित किया गया है। योजना के माध्यम से बच्चे को 10 लाख की एफडी उपलब्ध कराई गई है। जिससे बच्चा 23 वर्ष पूरा होने के बाद निकाल सकता है। उन्होंने कहा इसके साथ ही बच्चे को अन्य सुविधाएं भी सरकार द्वार...
Continue Readingदेश स्वतन्त्रता के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा भारत सरकार के नौ मंत्रालयों व विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ सीधे वर्चुअल संवाद किया जाना है। चूंकि ये सभी योजनाएं जनसंख्या के सबसे गरीब तबके के उत्थान से जुड़ी हुई है। इसी कारण इस संवाद को ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन’’ नाम दिया गया है। इन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या करोड़ों में है तथा वर्चुअल संवाद का मुख्य उदेद्श्य न केवल यह समझना है कि इन योजनाओं ने नागरिकों के जीवन को आसान कैसे बनाया है, बल्कि अभिसरण (कन्वर्जेन्स) एवं संतृप्ति की संभावना का पता लगाना भी है। यह भारत के लिये नागरिकों की आकांक्षाओं का आकलन करने का अवसर भी देगा जब वर्ष 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होंगे। यह सम्मेलन सभी जिलों में फैले अबतक के सबसे बड़े एकल कार्यक्रम म...
Continue Readingचारधाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा श्रीनगर शहर के विभिन्न स्थलों पर चैंकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चैकिंग के दौरान कुल 23 चालान किये गए तथा 05 के डीएल निरस्थ करने की संस्तुति की गयी। परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव ने बताता की चारधाम यात्रा को मध्यनजर रखते हुए पुलिस विभाग के साथ विभिन्न स्थलों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें वाहन में क्षमता से अधिक यात्री होने पर 05, बिना हेलमेट 05, बिना टैक्स 02, डीएल 05, तथा बिना अनुमति के 06 चालान किये गए। साथ ही उन्होंने कहा कि 05 डीएल निरस्त करने की संस्तुति की गई है। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि रात्रि समय भी वाहनों की निरन्तर चैकिंग की जा रही है। उन्होंने वा...
Continue Reading
