डीएम देहरादून ने निर्वाचन को लेकर जारी किए सख्त निर्देश देहरादून विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को संमग्र समावेशी एवं सुरक्षित तरीके से सफल सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार संबंधित नोडल अधिकारियों को प्रभावी रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद में अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत हर वर्ग के मतदाताओं यथा पहली बार बने मतदाता, महिला, दिव्यांग, वृद्धजन, थर्ड जैन्डर मतदाताओं को निर्वाचन में शत-प्रतिशत भागीदारी हेतु विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए ...
Continue ReadingCategory: Slider
नामांकन के पहले दिन एक ने कराया नामांकन विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत आज नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 06 विधानसभाओं में कुल नामांकन 01 तथा कुल नामांकन पत्र 10 बीके। पौड़ी 03, श्रीनगर 03, चौबट्टाखाल 01, लैंसडाउन 01, कोटद्वार 02 तथा यमकेश्वर 0 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा खरीदे गए। साथ विधानसभा कोटद्वार हेतु रोहित डंडरियाल द्वारा नामांकन किया गया।
Continue Readingजिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने निर्वाचन व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 मध्य नजर रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे तथा एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से आज समस्त विधानसभाओं के नामांकन कक्षों, एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन कक्ष के बाहर सैनेटाइजर तथा कूड़ादन रखना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि नामांकन कक्षों में कार्य कर रहे कार्मिक नियमित रूप से मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते रहे। उन्होंने कहा कि जिन-जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र व नामांकन किया जा रहा है उनकी जानकारी पंजिका में दर्ज करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नामांकन कक्षों में तैनात आरओ व कार्मिकों को निर्देशि...
Continue Readingलंबे इंतजार व अटकलों की गरमाहट के बीच भाजपा ने पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें पुष्कर सिंह धामी -खटीमा सुबोध उनियाल -नरेन्द्र नगर प्रीतम सिंह पंवार -धनौल्टी गणेश जोशी - मसूरी मदन कौशिक हरिद्वार श्रीनगर - धन सिंह रावत चौबट्टाखाल - सतपाल महाराज डीडीहाट - बिशन सिंह चुफाल गदरपुर - अरविन्द पांडेय सितारगंज - सौरभ बहुगुणा हरिद्वार ग्रामीण - स्वामी यतीश्वरानंद पुरोला- राजकुमार रुद्रप्रयाग - भरत सिंह चौधरी बद्रीनाथ - महेंद्र भट्ट लालकुआं - नवीन दुम्का कालाढूंगी - बंशीधर भगत ज्वालापुर - सुरेश राठौर रुड़की - प्रदीप बत्रा रानीपुर भेल - आदेश चौहान खानपुर - प्रणव सिंह चौंपियन रामनगर - दीवान सिंह बिष्ट देवप्रयाग- विनोद कण्डारी सहसपुर- सहदेव सिंह पुण्डीर धर्मपुर- विनोद चमोली रायपुर- उमेश शर्मा काऊ
Continue Readingविधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आज एनआईसी कक्ष में ई0एम0स0 साफ्टवेयर के माध्यम से ई0वी0एम0 मशीनों का प्रथम रैण्डमाईजेशन राजनैतिक पार्टी के प्रधिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित प्रतिनिधियों को सुविधा पोर्टल की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्याशी नामांकन, शिकायत, चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधित सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर सकतें हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के प्रस्तावक उसी विधानसभा से होने चाहिए जिस विधानसभा से प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा हो। कहा कि नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ दो ही लोग नामांकन कक्ष में जा सकेंगे तथा दो गाड़ियो की परमिट दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पूर्ण रूप से कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें, जिससे कोविड का खतरा न बना रहे। जिला निर्वाचन अधिक...
Continue Reading