सबकी नजर, छत्तीस के आंकड़े पर पौड़ीः यूं तो छत्तीस के आंकड़े का संबोधन अक्सर तब होता है जब आपसी कड़वाहट हदों के इर्द गिर्द घूमती है। सामाजिक सौहार्द के लिहाज से इस आंकड़े अनुकूल नहीं माना जाता। लेकिन उत्तराखंड की सत्ता हासिल करनी है तो राजनैतिक दलों को छत्तीस का आंकड़े पर फोकस करना होगा। इन दिनों हो भी वही रहा है। कड़वाहट की हदों वाला यह आंकड़ा हरेक की जुबान पर चढ़ सर्वप्रिय बना हुआ है। यानी हर हाल में इस नामुराद आंकड़े के लिए पूजा, प्रार्थनाएं तक कर रहा है। प्रदेश की सत्तर विधान सभाओं के लिए 14 फरवरी को वोट डाले गए। फिलहाल सत्ता भाजपा के हाथों में है। भाजपा प्रदेश में रिपीट होने का सपना पाले है तो कांग्रेस एक बार तुम एक बार हम के फार्मूले से उम्मीद गांठ रही है। सत्ता पर काबिज होने के लिए कुल जमा देखा जाए तो 36 के जादुई आंकड़े की अनिवार्यता सभी को परेशान किए है। बाहर बाहर मीडिया या अन्य तौर पर अप...
Continue ReadingCategory: Slider
डीएम ने किया स्मार्ट सिटी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण देहरादून जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 डॉ0 आर राजेश कुमार ने आज शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 के गतिमान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यों की धीमी प्रगति एवं लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजनमानस की सुविधा एवं सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए रात्रि में युद्धस्तर पर कार्य करना सुनिश्चित करें। कहा कि रात्रि में कार्य के दौरान सड़कों पर खोदे गए गड्डों को दिन में बंद रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की सम्भावना न रहे। वहीं सम्बन्धित अधिकारियों को दी गई समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी वे प्रतिदि...
Continue Readingजन सुनवाई 8 मार्च को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड तथा यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा वितरण , पोरेषण एवं उत्पादन की टैरिफ दर (वर्ष 2022-2023) निर्धारित हेतु याचिकाएं मा0 आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गयी है। उक्त याचिकाओं पर आम उपभोक्ताओं के सुझाव/मत प्राप्त करने के लिये मा0 आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थलों में 08 मार्च, 2022 को जन सुनवाई की जानी है। वहीं जनपद पौड़ी गढ़वाल के ऑडिटोरियम, नगर निगम कोटद्वार में प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक जन सुनवाई निर्धारित की गई है।
Continue Readingसातवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप अपराध से जुड़ी यह खबर कीर्ति नगर से है। यहां 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिका ने पड़ोस के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह घर में अकेली थी, तभी आरोपी ने उसके साथ डराधमका का दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Continue Readingअब ओमान में दौड़ेंगे सूरज प्रदेश के युवा धावक सूरज पंवार अब ओमान में प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे। मार्च के पहले सप्ताह में ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित वर्ल्ड रेस वाकिंग चौंपियनशिप में वह प्रतिभाग करेंगे। वर्ष 2018 में ओलंपिक में उन्होंने प्रतिभाग किया था। सूरज कहते हैं कि सीनियर वर्ग में यह उनका पहला मौका है जब वह देश से बाहर स्पर्द्धा में प्रतिभाग करेंगे।
Continue Reading